सारे शहर में छठ पूजा पर चहल-पहल है, लेकिन लालू के घर सन्नाटा...
पटना. कहते हैं कि वक्त बड़ा बलवान होता है! बुरा वक्त कहकर नहीं आता। कभी बिहार की राजनीति में 'ध्रुव सितारा' बनकर चमकने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। वे जेल में व्याकुल हैं और घर में अशांति है। ऐसा दूसरी साल हो रहा है, जब लालू परिवार छठ पूजा नहीं कर पा रहा है। लालू परिवार की छठ पूजा एक समृद्ध परंपरा की गवाह रही है। लेकिन अब सबकुछ शांत-अशांत-सा है। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में जेल की सजा भुगत रहे हैं। वे बीमार भी हैं। वहीं, उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और बहू ऐश्वर्या के बीच भी रिश्ते ठीक नहीं हैं। लालू परिवार के झगड़े अब चाहरदीवारी से निकलकर बाहर आने लगे हैं। लालू प्रसाद यादव का परिवार पूरे विधि-विधान से छठ पूजा करता रहा है। उनके घर की छठ पूजा मीडिया के मार्फत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी रहती थी। आज घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। छठ पूजा से जुड़ीं कुछ पुरानी तस्वीरों के जरिये याद करते हैं लालू के परिवार की मौजूदा कहानी...
- FB
- TW
- Linkdin
)