- Home
- States
- Bihar
- बॉस ने प्रेग्नेंट महिला कर्मचारी से कहा-ऑफिस में रुको गेस्ट आने वाले हैं, फिर रात में किया रेप
बॉस ने प्रेग्नेंट महिला कर्मचारी से कहा-ऑफिस में रुको गेस्ट आने वाले हैं, फिर रात में किया रेप
पटना (Bihar)। बॉस ने प्रेग्नेंट महिला (Pregnant woman) कर्मचारी के साथ रेप किया। आरोप है कि इस वारदात को प्लान के तहत अंजाम दिया। पुलिस से किए गए शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने कहा है कि बॉस ने उसे यह कहकर ऑफिस (Office) में रोक लिया था कि कुछ गेस्ट आने वाले हैं। लेकिन, मौके का फायदा उठाते हुए उसके साथ तीन दिन तक रेप किया। वहीं, अब शिकायत करने पर फोन कर केस वापस लेने की धमकी दे रहा है। यह मामला राजीव नगर थाना (Rajiv Nagar Police Station) का है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
गांधी मैदान थाना क्षेत्र के बाकरगंज की निवासी पीड़िता की कुछ माह पहले ही शादी हुई है, जो इस समय प्रेग्नेंट है। वहीं, लॉकडाउन के दौरान उसके पति की नौकरी चली गई थी। (प्रतीकात्मक फोटो)
पीड़िता ने घर में आर्थिक तंगी को देखते हुए राजीवनगर में सैनिटाइजर कंपनी में जॉब करने लगी। जहां वह टेलीकॉलर का काम करती थी।(प्रतीकात्मक फोटो)
कंपनी का बॉस निजी स्कूल संचालक भी है। आरोप है एक दिन बॉस ने उसके साथ जबरदस्ती का प्रयास किया तो विरोध की। लेकिन, नौकरी जाने के डर से वह चुप रही।(प्रतीकात्मक फोटो)
17 सितंबर को बॉस ने शाम को उसे ऑफिस में रोक लिया। साथ ही कहा कि गेस्ट आने वाले हैं। इस दौरान उसके साथ फिर जबरदस्ती की। आरोपी ने उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म किया। उसने रोते हुए पूरा घटनाक्रम पति को बताया।(प्रतीकात्मक फोटो)
पीड़िता का आरोप है कि गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गई, जहां से आरोपी को थाने बुलाने की बात कह आवेदन ले लिया। लेकिन, प्राथमिकी दर्ज नहीं की। आरोप है कि आरोपी फोन कर केस उठाने का दबाव बना रहा है। वहीं, महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने कहा है कि मामला संज्ञान में है। जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। (प्रतीकात्मक फोटो)