- Home
- States
- Bihar
- Bihar: BJP MLA Shreyashi Singh ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, CM नीतीश ने सम्मानित किया
Bihar: BJP MLA Shreyashi Singh ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, CM नीतीश ने सम्मानित किया
पटना। बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyashi Singh) का निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी (शॉटगन) चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा ( Womens Trap) का खिताब जीता और उन्हें गोल्ड मेडल (Gold Medal) मिला है। उनकी जीत पर स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) समेत विधानसभा के सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar )ने भी उनको मेडल पहनाकर सम्मानित किया और बधाई दी। श्रेयसी ने लगातार दूसरे साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है। ये उनका कुल पांचवां व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब और महिला ट्रैप में दूसरा मेडल है। आईए जानते हैं श्रेयसी के करियर के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैंपियन श्रेयसी ने फाइनल में 34 अंक बनाए और वो मध्य प्रदेश की प्रगति दुबे (31) और ओएनजीसी की शगुन चौधरी (27) से आगे रहीं।
महिलाओं के जूनियर ट्रैप में दिल्ली की आद्या त्रिपाठी ने फाइनल में 38 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की ही दिव्या सिंह (36) दूसरे और भव्या त्रिपाठी (28) तीसरे स्थान पर रहीं।
64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेयसी ने गोल्ड मेडल जीता। इससे जमुई ही नहीं बल्कि बिहार के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं।
श्रेयसी की जीत पर बिहार विधानसभा से भी बधाई मिली। स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि ये गौरव की बात है कि सदन की एक सदस्य श्रेयसी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप मुकाबले में पदक जीता है।
इसके बाद विधानसभा के सभी सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके बाद श्रेयसी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। सीएम ने श्रेयसी को बधाई दी और खेल के बारे में जानकारी ली।
खेल की दुनिया से राजनीति में आने वाली श्रेयसी एक अंतर्राष्ट्रीय शूटर हैं और जमुई की बीजेपी विधायक हैं। श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह (Former Union Minister Digvijay Singh) और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं।
राजनीति में आने के बाद भी श्रेयसी का खेल से लगाव आज भी देखने को मिलता रहता है। श्रेयसी ने साल 2019 में भी 63वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के शॉटगन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
साल 2020 में कोरोनावायरस (Coronavirus)के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था। अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीता था।
श्रेयसी ने विधायक बनने के बाद भी आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप (ISSF Shooting World Cup) के महिला ट्रैप टीम में गोल्ड मेडल हासिल किया था।
इसके अलावा, जनवरी में आयोजित ऑनलाइन एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। 64वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जमुई जिले के लोग उत्साहित हैं।