जहां हुआ था मां का अंतिम संस्कार, उसी घाट पर विसर्जित की गई सुशांत की अस्थियां
पटना (Bihar) । बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अंत्येष्टि के बाद आज दोपहर पटना के दीघा गंगा घाट पर उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं। यह वही घाट हैं, जहां पर एक्टर सुशांत की मां का अंतिम संस्कार किया गया था और उनकी अस्थियां विसर्जित की गईं थीं। कहा जा रहा है कि एक्टर सुशांत के पूर्णिया स्थित पैतृक गांव के लोगों व नाते-रिश्तेदारों के आने के बाद श्राद्धकर्म संपन्न होगा। बता दें कि रविवार को एक्टर सुशांत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियां प्रवाहित होने की खबर जैसे उनके फैंस को मिली लोग गंगा घाट की ओर आने लगे। लेकिन, पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ चौकसी बरती गई थी।
सुशांत के परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि उनका श्राद्ध कर्म पटना से ही होगा। हालांकि ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि गांव पूर्णिया से भी उनका श्राद्ध हो सकता है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत रविवार को मुंबई में सुसाइड कर लिए थे। घटना के बाद सोमवार को सुशांत सिंह के पिता केके सिंह अपने भाई और बीजेपी के एमएलए नीरज कुमार बबलू के साथ अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए मुंबई गए थे। जहां विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गए थे।
सुशांत की मौत के बाद जहां पटना और नालंदा में उनके दो प्रशंसकों ने अवसाद में आकर खुदकुशी कर ली, वहीं पहले से बीमार चल रही उनकी चचेरी भाभी ने भी दम तोड़ दिया।
सुशांत की मौत को लेकर बिहार में लोगों का गुस्सा भी चरम पर है। मंगलवार को राजधानी पटना समेत अन्य जगहों पर उनकी मौत की जांच की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी हुआ था।
मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है।
सीएमएम कोर्ट में यह केस सुधीर ओझा ने दर्ज कराया है, जिन लोगों के खिलाफ केस किया गया है उन पर आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दायर किया गया है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई तीन जुलाई को करेगी।