- Home
- States
- Bihar
- बिहार चुनाव के तारीख ऐलान से पहले RJD का कृषि बिल के बहाने शक्ति प्रदर्शन,सड़क पर ट्रैक्टर चला रहे तेजस्वी
बिहार चुनाव के तारीख ऐलान से पहले RJD का कृषि बिल के बहाने शक्ति प्रदर्शन,सड़क पर ट्रैक्टर चला रहे तेजस्वी
पटना (Bihar) । केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा पिछले दिनों संसद(Parliament) से पास कराए गए कृषि बिल (Agricultural bill) के खिलाफ आज देशभर में किसान संगठन और विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार में आरजेडी (RJD) ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन किया है। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections के तारीख ऐलान से पहले इसी के बहाने शक्ति प्रदर्शन भी कर रहा है। 50 से अधिक ट्रैक्टर लेकर सड़क परर प्रदर्शन रहे हैं, जिसमें आगे वाले ट्रैक्टर को खुद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav चला रहे हैं, जिनके पीछे समर्थक नारे लगाते हुए चल रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
तेजस्वी यादव के आह्वान पर हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं। वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर राजद से जुड़े पांच डॉक्टर भी पीपीई किट पहनकर किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते दिखे।
तेजस्वी यादव ट्रैक्टर पर बैठे तो डॉक्टरों ने हाथ में आलू और प्याज लिया हुआ था। विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि हमलोग भले ही चिकित्सा के पेशे से हैं, लेकिन किसानों की चिंता हमें भी है।
प्रदर्शनकारियों किसान अन्न और सब्जी उगाते हैं तभी हमें खाना मिलता है। सरकार ने जैसा काला कानून लिया है उससे किसानों को बहुत नुकसान होगा। कॉर्पोरेट इतने ताकतवर हैं कि किसान उनके चंगुल में पड़कर पिस जाएंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फंड दाता की कठपुतली बना दी है। यह बिल किसान विरोधी है। इससे किसान लाचार, हताश, निराश और टूट चुका है। यह सरकार तो कहती थी कि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करेंगे। इससे किसानों का आय बढ़ना तो दूर वे और गरीब हो जाएंगे। डबल इंजन की इस सरकार ने कोई ऐसा सेक्टर नहीं छोड़ा है जिसका निजीकरण न किया हो। एक कृषि क्षेत्र बचा था उसका भी निजीकरण कर दिया गया।
बिहार ऐसा पहला राज्य है जहां 2006 में नीतीश कुमार ने एपीएमसी को रद्द कर दिया था। बाजार समितियों को खत्म कर दिया, जिससे बिहार का किसान गरीब से गरीब होता गया और पलायन करने की स्थिति आई। मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि बिहार में एमएसपी क्यों नहीं है?