- Home
- States
- Bihar
- लालू के करीबी बने ये बाहुबली, इन 7 सीटों पर लड़ रहे चुनाव, बेटे और पत्नी को भी मिला है टिकट
लालू के करीबी बने ये बाहुबली, इन 7 सीटों पर लड़ रहे चुनाव, बेटे और पत्नी को भी मिला है टिकट
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में बाहुबलियों का आज भी वर्चस्व है। प्रमुख दल भी इन्हें या इनके परिवार के सदस्यों को टिकट देने में पीछे नहीं हैं। इनमें सबसे आगे आरजेडी (RJD) है, जिसके मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) हैं, जो रांची जेल में बंद हैं। हालांकि उन्हें जमानत पर बाहर लाने की तैयारी चल रही हैं। जिनके बारे में एनडीए भी कहती है कि उनका धनबल और बाहुबलियों से गहरा नाता रहा है। यह अलग बात है कि वो भी इससे अछूते नहीं हैं। कहा तो यहां तक जाता है कि लालू प्रसाद यादव ने उन बाहुबलियों को भी अपना बना लिया, जो कभी उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों में शामिल थे। हालांकि इस बार की बात करें तो उनके दल से 7 ऐसे बाहुबली नेताओं और उनके बेटे या पत्नियों को टिकट मिलने की खबर है, जो पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें तो कुछ ऐसे भी हैं, जो जेल में है और कुछ जमानत पर बाहर। आज हम इन्हीं बाहुबलियों के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रीतलाल डेढ़ माह पहले ही जमानत पर बाहर आए हैं। आरजेडी ने दानापुर विधानसभा सीट से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि यह वही रीतलाल है, जिनका अलग ही राज था और जिनसे कभी लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती को जिताने के लिए मदद मांगी थी। हालांकि वो हार गई थी।
(फोटो में लालू प्रसाद यादव और रीतलाल)
नवादा से राजद के विधायक रहे बाहुबली राजबल्लभ यादव नाबालिग से रेप के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी विभा देवी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया, जो पत्नी नवादा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
(फोटो में राजबल्लभ यादव और उनकी पत्नी वीणा देवी)
अनंत सिंह का नाम चर्चित बाहुबली नेताओं में से एक है। वो कुछ साल पहले तक जेडीयू के नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी थे और लालू को पसंद नहीं करते थे। लेकिन, बाढ़ में पुटुश हत्याकांड के बाद उनका जदयू से नाता टूट गया। इसके बाद वे निर्दलीय विधायक बने। इस बार आरजेडी में आ गए और मोकाम से फिर चुनाव लड़ रहे हैं।
(फाइल फोटो)
आरजेडी के सांसद रह चुके बाहुबली प्रभुनाथ सिंह इन दिनों जेल में सजा काट रहे हैं। उनकी जगह आरजेडी ने उनके बेटे रणधीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वो छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
(फोटो में प्रभुनाथ सिंह)
बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह इन दिनों गोपालगंज के पूर्व डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड के आरोपी के रूप में जेल में सजा काट रहे हैं। लेकिन, उनकी पत्नी लवली आनंद को आरजेडी ने टिकट दिया है, जो सहरसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।(फाइल फोटो)
बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद के अलावा आरजेडी ने उनके बेटे चेतन आनंद को भी चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने चेतन आनंद को सीतामढ़ी जिले के पास स्थित शिवहर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
(फोटो में चेतन आनंद और तेजस्वी यादव)
बाहुबली रामा सिंह पहले लालू प्रसाद यादव के विरोधी दल के करीबियों में से एक हुआ करते थे। लेकिन, अब काफी विरोध के बाद भी आरजेडी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी वीणा सिंह को चुनाव में उतारा है, जो महनार विधानसभी सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
(फोटो में रामा सिंह और उनकी पत्नी वीणा देवी)