- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- भोजपुरी को क्यों भा रही भाजपा, अब तक इन स्टार्स ने पहना भगवा चोला, राजनीति के इस मुकाम तक पहुंचे
भोजपुरी को क्यों भा रही भाजपा, अब तक इन स्टार्स ने पहना भगवा चोला, राजनीति के इस मुकाम तक पहुंचे
एंटरटेनमेंट डेस्क। भाजपा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पकड़ बना चुकी है। इस इंडस्ट्री के नामचीन कलाकार भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल होने वाली की लिस्ट में दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह जैसे नाम शामिल कर लिए गए थे। वहीं इस टीम में सीनियर एक्टर मनोज तिवारी और रवि किशन काफी पहले ही बीजेपी ज्वाइन कर चुकेहैं। ये दोनों ही एक्टर बीजेपी की टिकट पर सांसद बन चुके हैं। वही पवन सिंह और दिनेशलाल यादव निरहुआ को भी बीजेपी संगठन में अहम जिम्मेदारी दी गई है । देखें कलाकारों में कैसे चढ़ा भगवा रंग..
- FB
- TW
- Linkdin
)
भगवा पार्टी फिल्मी सितारों रवि किशन, गायक-अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' और पवन सिंह और मनोज तिवारी के दम पर भोजपुरी दर्शकों के दिल तक उतर चुकी है। इन कलाकारों के एक बार कहने मात्र से मतदाता प्रभावित हो जाता है। जहां भोजपुरी मतदाता हैं, वहीं बीजेपी को ज्यादा ज़ोर नहीं लगाना पड़ता है।
मनोज तिवारी
भाजपा के पास पहले से ही भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता-गायक मनोज तिवारी (Manoj Tiwari ) हैं। 2013 में भाजपा में शामिल हुए तिवारी को बीजेपी ने पार्टी की दिल्ली इकाई का प्रमुख भी बनाया था, हालांकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद वे अब संगठन का काम देख रहे हैं।
रवि किशन
वहीं रवि किशन ( Ravi Kishan) भी भोजपुरी फिल्मों से राजनीति में आए हैं। वे बीजेपी की नीतियों से प्रभावित है। बीजपी ने उन्हें गोरखपुर से टिकट दिया था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी । इससे पहले अभिनेता ने 2014 में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ा था और असफल रहे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav Nirahua ) ने साल 2019 में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी । वे उत्तरप्रदेश बीजेपी के कार्य़कारणी सदस्य हैं। इस समयओडिशा विधानसभा चुनाव में जमकर प्रचार कर रहे हैं।
पवन सिंह
साल 2017 में पवन सिंह ( Pawan Singh) ने बीजेपी ज्वाइन की थी, वो पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करते है। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पवन सिंह को कहीं से भी टिकट ऑफर नहीं की थी। अब उन्हें 2024 के चुनावों से बड़ी उम्मीद है।
बीजेपी में शामिल हुए सभी एक्टर की यही राय है कि उन्हें केवल वोटर्स के बीच जाने और (प्रधानमंत्री नरेंद्र के) मोदीजी के दृष्टिकोण को प्रचारित की जरूरत है।"मतदाता बहुत जागरूक है, वो पार्टी की नीतियों को जरूर समर्थन करेगा।