- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- कभी दूसरों की गाड़ी चलाकर भी पूरे नहीं हो पाते थे इस एक्टर के घर के खर्चे, मजबूरी में वाइफ भी करती थी काम
कभी दूसरों की गाड़ी चलाकर भी पूरे नहीं हो पाते थे इस एक्टर के घर के खर्चे, मजबूरी में वाइफ भी करती थी काम
मुंबई. भोजपुरी में खलनायक, पिता और दोस्त के किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले अवधेश मिश्रा आज इंडस्ट्री के सफल के एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं। उन्होंने 'मेहंदी लगा के रखना', 'ज्वाला' और 'मैं सहरा बांधकर आऊंगा' जैसी भोजपुरी फिल्मों से अपनी एक्टिंग लोहा मनवाया है। उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं जितना बेहतरीन वो विलेन का किरदार निभाते थे, उतना ही दोस्त और पिता का भी। यहां तक का सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था। आइए जानते हैं उनके संघर्ष के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाले अवधेश मिश्रा के लिए यहां तक पहुंचना आसान बात नहीं थी। उन्हें शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ता था। उन्होंने ना जानें कितनी रातें यार्ड में सोकर बिताई है।
अवधेश मिश्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इसमें वो अपने संघर्षों के दिनों के बारे में बता रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा कि जब वो पहली बार मुंबई आए थे तो उनके पास रहना का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने अपनी कई रातें यार्ड पर सोकर बिताई।
बाद में जब अवधेश की पत्नी और बच्चे भी मुंबई आए तो उन्होंने उनका खर्च चलाने के लिए पेंटिंग किया करते थे तो कभी ड्राइविंग भी की। इससे कुछ पैसे मिल जाया करते थे और घर का खर्च चल पाया करता था।
एक्टर ने बताया था कि एक वक्त तो ऐसा भी आ गया था, जब उनकी पत्नी को भी काम करना पड़ता था। अवधेश की पत्नी स्कूल में जाकर बच्चों को डांस सिखाती थीं, फिर उन पैसों से वो अपने बच्चों का पेट भरती थीं।
अवधेश ने बताया था कि ऐसी नौबत इसलिए आ गई थी क्योंकि उनको इंडस्ट्री में कोई काम नहीं देता था। उन्होंने कहा था कि टीवी इंडस्ट्री में उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था, क्योंकि शायद उनका चेहरा टीवी के लिए फिट नहीं बैठता था।
एक्टर ने बताया था कि उन्हें इस दौरान भोजपुरी फिल्म में काम करने का ऑफर कई बार आया, लेकिन वो मना कर दिया करते थे। घर की स्थिति बिगड़ती जा रही थी कि एक दिन भोजपुरी फिल्मों से ऑफर आया, लेकिन इस बार उन्होंने काम करने से मना नहीं किया बल्कि हां कर दिया।
अवेधश की भोजपुरी की पहली फिल्म 'दुल्हा अईसन चाही' थी। इस मूवी के लिए उन्हें 2500 रुपए दिए गए थे। एक्टर इस फिल्म के लिए कहते हैं कि उन्हें इंडस्ट्री से मतलब नहीं था उस वक्त हालात देखते हुए उनके लिए पैसे जरूरी थे। इसलिए उन्होंने इसमें काम किया।