- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- भोजपुरी की सबसे खूबसूरत, बोल्ड एक्ट्रेस थी सोनाली जोशी, खुद ही तबाह कर लिया था अपना करियर, देखें तस्वीरें
भोजपुरी की सबसे खूबसूरत, बोल्ड एक्ट्रेस थी सोनाली जोशी, खुद ही तबाह कर लिया था अपना करियर, देखें तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sonali Joshi was the most beautiful bold actress of Bhojpuri : भोजपुरी इंडस्ट्री में इस समय आम्रपाली दुबे, नम्रता मल्ला, मोनालिसा, काजल राघवानी समेत कई एक्ट्रेस अपना जलवा दिखा रही है। हालांकि इस इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और ग्लैमर अंदाज़ में बॉलीवुड की डीवा को पीछे छोड़ देती हैं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस सोनाली जोशी (Sonali joshi) का बीते दशक में बड़ा नाम था। भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ वे कई प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं। वहीं उन्हें ये इंडस्ट्री छोड़े डेढ़ दशक से ज्यादा हो गया है। सोनाली जोशी जब भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रसेस में शुमारकी जाती थी, इसी दौरान उन्होंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया था। देखें इसकी वजह....
- FB
- TW
- Linkdin
)
पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत सीनियर कलााकर हैं,वे तकरीबन दो दशक से एक्टिव हैं। सोनाली जोशी ने पवन सिंह के साथ भी फिल्में की हैं। पवन सिंह की डेब्यू फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम की' (Rangli Chunariya Tohre Naam ki) में सोनाली जोशी उनके अपोजिट कास्ट की गई थी। यह फिल्म सुपरहिट- डुपरहिट साबित हुई थी।
पवन सिंह और सोनाली जोशी ने इसके बाद 'दरार' और 'प्रतिज्ञा' जैसी फिल्मों में एक साथ कमा किया था । इन फिल्मों में दर्शकों को दोनों की केमेस्ट्री खूब पसंद आई थी। फिल्म के ज्यादातर गाने सुपरहिट हुए थे। हालांकि जब सोनला जोशी ने अचानक फिल्मों से संन्यास ले लिया तो दोनों की जोड़ी भी टूट गई।
सोनाली जोशी के पास कई भोजपुरी फिल्मों के ऑफर आ रहे थे। दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भी उन्हें फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन वे तो इस इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना चुकी थी। इस फैसले ने उनका करियर ही चौपट कर दिया।
दरअसल सोनाली जोशी ने भोजपुरी इंडस्ट्री का साथ छोड़कर साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया, इसके बाद वे यहां सुपर फ्लॉप हो गई । उनके इस एक फैसले ने उन्हें भोजपुरी ही नहीं साउथ इंडस्ट्री से भी आउट कर दिया ।
सोनाली जोशी बीते 18 सालों में काफी बदल गई हैं। कमसिन काया वाली एक्ट्रेस अब उम्र के अगले पड़ाव में मूव कर चुकी हैं। पहले से वो फैटी भी हो गई हैं। सोनाली अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं।
सोनाली जोशी टीवी सीरियल में एक्टर- एक्ट्रेस की मां के किरदार में भी दिखाई दे चुकी हैं। सोनाली अब इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हुए अपनी थ्रो बैक तस्वीर शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें-
वायरल एमएमएस वाली अक्षरा सिंह का सेक्सी भोजपुरी गाना हुआ वायरल, पवन सिंह के साथ बेडरूम में हुई बेकाबू
रणबीर या आलिया किसकी तरह दिखती है बेटी, दादी नीतू कपूर ने किया खुलासा, खुश होकर कही ये
साउथ इंडियन सिनेमा की हिट मशीन हैं 'बाहुबली' की देवसेना, 7 साल से नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म
कमल हासन ने नाबालिग रेखा को उनकी मर्जी के खिलाफ किया था लिपलॉक, 5 लडकियों से दोस्ती, 3 से