- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- MMS कांड वाली शिल्पी राज ने शिव कुमार बिक्कू के साथ मचाया कोहराम, ‘न तलवार की धार से’ सांग हुआ वायरल
MMS कांड वाली शिल्पी राज ने शिव कुमार बिक्कू के साथ मचाया कोहराम, ‘न तलवार की धार से’ सांग हुआ वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shilpi Raj created ruckus by Shiv Kumar Bikku song Na Talwar Ki Dhar Se । भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में पॉप्युलर सिंगर शिल्पी राज ने सैकड़ों सुपरहिट गाने दिए हैं। वे अपने श्रोताओं की फेवरेट हैं । एमएमएस कांड के बाद वे कुछ दिनों तक जरुर भोजपुरी इंडस्ट्री से दूर रहीं,लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की है । शिल्पी राज का न्यू कमर सिंगर शिव कुमार बिक्कू के साथ ‘न तलवार की धार से’ सांग रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है । इस गाने में एक्ट्रेस पल्लवी गिरी ( Pallavi Giri) ने अपने को- स्टार के साथ हॉट डांस करते हुए दिखाई दे रहीं हैं। देखें बोल्ड सांग के पिक्स..
- FB
- TW
- Linkdin
)
शिल्पी राज और शिव कुमार बिक्कू का नया धमाकेदार गाना ‘न तलवार की धार से’ न्यू ईयर ईव के पहले रिलीज़ कर दिया गया है। ये गाना दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है।
‘न तलवार की धार से’ सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। पल्लवी गिरी ने इस गाने में बेहद ग्लैमरस अदाएं दिखाई हैं।
न्यू ईयर के पहले रिलीज इस गाने को ऑडियन्स ने खूब पसंद किया है। यूट्यूब पर फैंस ने इस गाने के लिए जमकर कॉमेन्ट भी किए हैं ।
इस गाने को डी एस धीरज ने लिखा है। ‘न तलवार की धार से’ का म्यूजिक रवि राज देवा ने दिया है। इस सांग को प्रेम शर्मा ने कोरियोग्राफ किया है। गाने का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें -
https://www.youtube.com/watch?v=Ocv_YBhaOwM&t=4s
सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुए गाने को बीते 24 घंटों में 501,379 व्यूज़ मिले हैं। इस पर एक एक यूजर ने कॉमेन्ट किया है, बहुत ही प्यारा गाना है आप ऐसे ही मेहनत करते रहे हमारी शुभ कामनाएं आप के साथ है।
इस सांग के साथ सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि इस साल 2022 के कुछ ही दिन बचे हैं, हम भोजपुरी के श्रोताओं से वादा करते हैं कि आने वाले साल में भी सारेगामा हम भोजपुरी आपके लिए क्लास और क्वालिटी मनोरंजन लेकर आएंगे ।
ये भी पढ़ें-
'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल
350 Cr कमाने वाली अल्लू अर्जुन की Pushpa रूस के Box Office पर ढेर, मेकर्स को करोड़ों का नुकसान
साउथ एक्ट्रेस सामंथा ने छोड़ीं बॉलीवुड फ़िल्में, जानिए आखिर उन्होंने क्यों लिया यह फैसला?
इस गंभीर बीमारी की चपेट में आई Urfi Javed, अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो, पहचानना मुश्किल