- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- सपना चौहान और रितेश पांडे की 'कमरिया हिलेला’ ने उड़ाया गर्दा, रिलीज़ होते ही मिले मिलियन व्यूज
सपना चौहान और रितेश पांडे की 'कमरिया हिलेला’ ने उड़ाया गर्दा, रिलीज़ होते ही मिले मिलियन व्यूज
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Chauhan and Ritesh Pandey Kamariya Hillela rocked । भोजपुरी स्टार रितेश पांडे एक्टर ही नहीं बेहतरीन सिंगर भी हैं। उनके गाए गाने काफी पसंद किए जाते हैं। फैंस को रीतेश के गानों का बेसब्री से इंतजार भी रहता है। वहीं पांडे का न्यू भोजपुरी रोमांटिक सांग 'कमरिया हिलेला’ ने तो इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया है। इस गाने ने रिलीज़ होते ही कुछ ही देर में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर लिए हैं। इसका वीडियो को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। देखें रितेश पांडे और सपना चौहान की रोमांटिक और मस्ती भरी अदाएं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
वीडियो सांग में एक्टर रितेश पांडे के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान की बलखाती कमर पर फैंस फिदा हो गए हैं। दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
'कमरिया हिलेला’ ने यूट्यूब पर ऐसा गर्दा उड़ाया है कि एक ही दिन में एक मिलियन व्यूज पार कर ये मिलियन क्लब में शामिल हो गया है।
रितेश पांडे एक्ट्रेस सपना चौहान की पतली और लटके झटके दिखाती कमरिया पर फिदा हो गए हैं। वो तो एक्ट्रेस के पीछे ही पड़ गए हैं। इस सांग में वे कहते हैं ‘जब-जब तू हंसेलू दिलवा में धंसे लू… जब-जब तू चलेलू बजार तोर कमरिया हिलेला…’.
रितेश पांडे का ‘कमरिया हिलेला’ वीडियो सांग शेमारू भोजपुरी गाने के यू्ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। वहीं सपना चौधरी के साथ रितेश पांडे जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही हैं।
एक्ट्रेस लाल लहंगे में क्यूट लग रही हैं, उनकी अदाएं और इमोशन भी बेहद कमाल के हैं। वहीं, रितेश पांडे ने रेड कुर्ते में डांस मूव्स दिखाते हुए नज़र आए हैं। दोनों रोमांस का जबरदस्त तड़का लगा रहे हैं।
गाना ‘कमरिया हिलेला’ को रितेश पांडे के साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है। इसे रजनीश चौबे ने लिखा है। इसका म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है।
इस वीडियो सांग में सपना चौहान के लटके झटकों पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। वहीं रितेश पांडे की हर अदा पर फॉलोअर्स फिदा हो गए हैं।