- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- जब रवि किशन लगा बैठे थे इस एक्ट्रेस संग दिल तो पत्नी ने 4 बच्चों की जिंदगी की खातिर उठाया था 1 कदम
जब रवि किशन लगा बैठे थे इस एक्ट्रेस संग दिल तो पत्नी ने 4 बच्चों की जिंदगी की खातिर उठाया था 1 कदम
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) 52 साल के हो गए हैं। 17 जुलाई, 1969 को उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुईं गांव में जन्मे रवि किशन एक बेहतरीन एक्टर हैं। बता दें कि रवि किशन ने फिल्म भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में काम किया है। रवि किशन शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता होने के बावजूद उनके लिकअप्स की खबरें हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस नगमा के साथ उनके अफेयर के किस्से काफी मशहूर रहे हैं। नीचे पढ़े कैसे रवि किशन, नगमा के करीब आए और फिर उनकी पत्नी प्रीति ने क्या कदम उठाया था...
| Published : Jul 17 2021, 10:54 AM IST / Updated: Jul 17 2021, 11:10 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
खबरों की मानें तो अक्सर फिल्मों के सेट पर ही स्टार्स की रियल लाइफ लव स्टोरी शुरू हो जाती है। और ऐसी ही एक जोड़ी है रवि किशन और नगमा की।
रवि किशन ने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी जमकर नाम कमाया। वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में रवि किशन ने अपने करियर की शुरुआत नगमा के साथ ही की। नगमा भेजपुरी का चमकता हुआ चेहरा हुआ करती थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो रवि किशन और नगमा ने एक साथ कई फिल्में साइन कीं और साथ काम करने के दौरान इन दोनों की दोस्ती बढ़ी और फिर इनके बीच अफेयर शुरू हुआ। ये जोड़ी जहां स्क्रीन पर सुपरहिट साबित हुई, वहीं इनके अफेयर के किस्सा भी चर्चा में आने लगे।
अफेयर की खबरों के बीच रवि किशन ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात को स्वीकार किया कि वह नगमा के साथ रिलेशन में थे। आपको बता दें कि जब रवि किशन, नगमा के प्यार में थे उस वक्त वे शादीशुदा थे।
रवि किशन के अनुसार उनकी पत्नी को पहले इस रिश्ते से परेशानी हुई लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और शिकायतों का दौर खत्म हो गया।
एक इंटरव्यू में रवि ने कहा था- नगमा अक्सर उनके घर आती थीं और उनकी पत्नी के साथ खाना बनाती थीं। वही, जब रवि बिग बॉस के घर में पहुंचे थे तो दोनों का ब्रेकअप हो गया।
बता दें कि रवि किशन ने मुंबई में काफी संघर्ष किया। इसके बाद 1991 में उन्हें फिल्म 'पितांबर' में काम करने का मौका मिला। हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई थी।
इसके बाद रवि किशन ने काजोल की फिल्म 'उधार की जिंदगी' और शाहरुख के साथ फिल्म 'आर्मी' में काम किया। यहां से उनकी लाइफ धीरे-धीरे ठीक-ठाक चलने लगी।
2003 में उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में काम करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने पंडित रामेश्वर का रोल प्ले किया था। रवि किशन की भोजपुरी की पहली फिल्म 'सईयां हमार' थी। अब तक वो भोजपुरी में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।