- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- यहां बिजी थी निरहुआ की एक्ट्रेस तो रानी चटर्जी को उन्हें पीठ पर उठाकर लाना पड़ा अवॉर्ड शो में
यहां बिजी थी निरहुआ की एक्ट्रेस तो रानी चटर्जी को उन्हें पीठ पर उठाकर लाना पड़ा अवॉर्ड शो में
मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों निरहुआ यानी की दिनेश लाल यादव के साथ अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। उन्हें बहुत ही कम समय में काफी पॉपुलैरिटी मिली है। सोशल मीडिया पर उनका कोई भी वीडियो और फोटोज आती है वो वायरल हो जाती है। ऐसे में आम्रपाली और रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रानी चटर्जी ने आम्रपाली को अपनी पीठ पर उठाया हुआ है। View this post on Instagram भोजपुरी अवॉर्ड की तैयारी कुछ इस तरह उठा कर लाना पड़ा 🤪🤪🤪🤪🤪😂😂😂😂😂😂 #hotbhojpuri #love #cute #aamu A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on Dec 12, 2019 at 5:21am PST
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
ये वीडियो जिम के अंदर वर्कआउट करने के बाद का है। इसमें दोनों ही एक्ट्रेस मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो को रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें रानी चटर्जी एक्ट्रेस को पीठ पर उठाने के बाद बोलती दिखाई दे रही हैं कि आम्रपाली बहुत बिजी थीं इसलिए उन्हें उनको पीठ पर उठाकर भोजपुरी अवॉर्ड शो में लाना पड़ा है।
25
इसके साथ ही वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव हो गए और तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। कुछ तो उनका मजाक उड़ाने लगे। एक ने कमेंट में लिखा, 'डंबल की जगह उन्हें ही उठाया करो।'
35
बता दें, रानी चटर्जी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वो इन दिनों अपने आपको टाइम दे रही हैं। अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं और उन्होंने पहले से अपना काफी वजन कम कर लिया है।
45
वहीं, आम्रपाली दुबे ने निरहुआ यानी की दिनेश लाल यादव की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई थी। इसके साथ ही उन्हें इसके लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया गया था।
55
भोजपुरी फिल्मों के अलावा आम्रपाली हिंदी टीवी शो 'पलकों की छांव' सुमन का रोल प्ले कर चुकी हैं। इस शो में उनका रोल काफी पॉपुलर हुआ था और दर्शकों से खूब प्यार मिला था।