- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- पवन सिंह की पहली पत्नी ने की खुदकुशी, दूसरी वाइफ ही नहीं को- एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी लगाए थे गंभीर आरोप
पवन सिंह की पहली पत्नी ने की खुदकुशी, दूसरी वाइफ ही नहीं को- एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी लगाए थे गंभीर आरोप
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Singh first wife neelam committed suicide । भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं । दरअसल लॉलीपॉप लागेलु.. के सिंगर की बड़ी फैन फॉलोइंग है, इस वजह से उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बातों पर लोगों की निगाह रहती है। वैसे पवन सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है। खासतौर पर उनकी लवस्टोरी और मैरिज लाइफ बहुत विवादित रही है। पवन सिंह ने दो शादियां की पर दोनों पत्नियों के साथ उनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका । देखें पवन सिंह की कंट्रोवर्सियल लाइफ का सच..
- FB
- TW
- Linkdin
)
पवन सिंह का हाल ही में बर्थडे बीता है, वे इस 5 जनवरी को 37 साल के हो गए, साल 1986 को आरा बिहार के जोकहरी में उनका जन्म हुआ था ।
पवन सिंह ने बेहतरीन सिंगर हैं, उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टर नहीं बल्कि गायक के तौर पर एंट्री की थी । इसके बाद उन्होंने सांग के वीडियो में काम करना शुरु किया, वहीं कद-काठी और गुड लुकिंग की वजह से फिल्मों के रोल ऑफर होना शुरु हो गए थे।
पवन सिंह के लॉलीपॉप लागेलु.. गाने ने पूरे देश में पहचान दी, इसके बाद तो हर भोजपुरिया दर्शकों के जुबान पर बस पवन सिंह का ही नाम था।
पवन सिंह की फैन फॉलोइंग ही लंबी नहीं है, उनके अफेयर और गर्लफ्रेंड की लिस्ट भी लंबी है। रूमर्स कहे या सच्चाई लेकिन उनका नाम मोनालिसा और अक्षरा सिंह से जुड़ चुका है।
वहीं उन्होंने शादी एक गैर फिल्मी बैकग्राउंड वाली लड़की से की थी। हालांकि शादी के महज़ 6 महीने के बाद ही उनकी पत्नी नीलम ने खुदकुशी कर ली थी।
नीलम की मौत के बाद पवन सिंह पर सवाल उठे थे । दरअसल दोनों के मुंबई आए महज़ कुछ दिन ही हुए थे। इसके बाद उनके फ्लैट में नीलम पंखे से लटकी मिली थी ।
पवन सिंह ने उस दौरान बताया था कि वे काम के सिलेसिले में व्यस्त रहते थे, पत्नी को टाइम नहीं दे पा रहे थे। इससे वजह से नीलम काफी तनाव में रहती थी । वहीं नीलम की बहन पूनम ने भी इस बात को कंफर्म किया था।
नीलम की खुदकुशी के 3 साल बाद पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की थी । बलिया निवासी ज्योति सिंह से दबंग परिवार से हैं, ज्योति सिंह के पिता राम बाबू सिंह का नाम दबंगों में शुमार किया जाता हैं। वहीं उनकी फैमिली का राजनीतिक रसूख भी है।
पवन सिंह की अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से भी रिश्ता बेहतर नहीं रहा है। ज्योति, अपने पति पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। दोनों के तलाक का केस कोर्ट में पेंडिंग हैं।
पवन सिंह पर भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह गंभीर आरोप लगा चुकी है। वे एक्टर पर उनके साथ मारपीट और करियर बर्बाद करने का आरोप लगा चुकी हैं।
अक्षरा सिंह ने पवन सिंह का नाम लिए बिना एक बार आरोप लगाए थे कि उनपर कुछ लोग तेज़ाब डालना चाहते हैं। ये लोग मेरा करियर तबाह कर देना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान