- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- मोनालिसा के साथ बेडरूम में बेकाबू हुए पवन सिंह, 'दिया गुल करा' ने गुलाबी ठंड में बढ़ाया टेम्परेचर
मोनालिसा के साथ बेडरूम में बेकाबू हुए पवन सिंह, 'दिया गुल करा' ने गुलाबी ठंड में बढ़ाया टेम्परेचर
एंटरटेनमेंट डेस्क, Pawan Singh became uncontrollable in the bedroom with Monalisa : मोनालिसा सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं। वे इंटरनेट के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ जुड़ी रहती हैं। इस लिस्ट में पवन सिंह जैसे भोजपुरी एक्टर भी शुमार किए जाते हैं। एक दौर था जब पवन सिंह और मोनालिसा बेहद करीब थे। दोनों के बीच इतनी ज़बरदस्त कैमेस्ट्री थी कि थिएटर में दोनों की फिल्में हाउसफुल हो जाती थी। पवन सिंह और मोनालिसा यूट्यूब के सबसे पॉप्युलर स्टार हैं। दोनों के गाने इस प्लेटफॉर्मं पर आते ही वायरल हो जाते हैं। मोनालिसा और पवन सिंह का गाना 'दिया गुल करा' यूट्यूब पर वायरल हो गया है। देखिए इसके हॉट एंड बोल्ड पिक्स और वीडियो...
- FB
- TW
- Linkdin
)
'दिया गुल करा' सांग भोजपुरी फिल्म पवन राजा फिल्म का है, जिसमें मोनालिसा और पवन सिंह लीड रोल में थे । इस गाने में दोनों की हॉट केमिस्ट्री फैंस काफी पसंद आ रही है।
भोजपुरी एक्ट्रेस और टीवी पर्सनालिटी मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 5.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
पवन सिंह और मोनालिसा के सोशल मीडिया फॉलोअर्स के अलावा, जो उनकी पिक्स और वीडियो को आम दर्शक पसंद करते हैं, दोनों के लाखों YouTube फैंस हैं।
मोनालिसा के यूट्यूब गानों का जबरदस्त फॉलोइंग बेस है। मोनालिसा और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का गाना अब ऑनलाइन पॉप्युलर है। "दीया गुल कारा" गाना मोनालिसा और पवन सिंह के बीच की जोशीली केमिस्ट्री को दर्शाते हैं। इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।
गाने में मोनालिसा और पवन सिंह का जोशीला स्टीमी बेडरूम डांस शामिल किया गया है। यह कपल किसी गीत, संगीत वीडियो या फिल्म को इंस्पायर करने के लिए फेमस है।
इस जोड़ी के फैंस दोनों को साथ देखना पसंद करते हैं। वे भोजपुरी एक्टर्स में सबसे ज्यादा पॉप्युलर हैं। दोनों के बीच एक शानदार कनेक्शन है जो वीडियो को देखने लायक बनाता है।
मोनालिसा की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और उड़िया समेत कई भाषाओं में काम करते हुए दर्शकों के दिल में जगह बनाई है।
हिंदी रियलिटी शो में कंटस्टेंट करते हुए राष्ट्रीय टेलीविजन पर विक्रांत सिंह से शादी करने के बाद एक्ट्रेस की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। मोनालिसा ओटीटी रिलीज़ रात्रि के यात्री सीज़न 2 के जरिए दर्शकों से रुबरु होने जा रही हैं। (WATCH VIDEO)
मोनालिसा ने बिग बॉस के सीजन 10 में भी पार्टीसिपेट किया था। एक्ट्रेस फिल्म नज़र में मोहना राठौड़ की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2020 से 2021 तक कलर्स टीवी पर शो की निगेटिव किरदार इरावती वर्मा को निभाया था ।
ये भी पढ़ें-
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
500 Cr की Adipurush के मेकर्स को इस सुपरस्टारने दिया झटका, प्रभास की फिल्म को लेकर लेना पड़ा फैसला
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
6 PHOTOS: हाईट में मॉम ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही बेटी, आराध्या बच्चन की क्यूट स्माइल ने जीता दिल