- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- पवन सिंह ने इस एक्ट्रेस के साथ की तीसरी शादी, जानें क्या है वायरल फोटो का सच
पवन सिंह ने इस एक्ट्रेस के साथ की तीसरी शादी, जानें क्या है वायरल फोटो का सच
मुंबई. भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह की एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों ही स्टार्स एक दम खाटी भोजपुरिया स्टाइल में नजर आ रहे हैं। काजल राघवानी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र के साथ साड़ी में नजर आ रही हैं।
| Updated : Feb 21 2020, 12:45 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
वहीं, पवन सिंह सिंपल शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। काजल राघवानी और पवन सिंह देसी लुक में साथ में पोज देते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस इनकी फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं।
27
लेकिन, पवन सिंह और काजल राघवानी की फोटो देखने के बाद लोगों में मन आशंका हो रही है कि कहीं उन्होंने काजल राघवानी से तीसरी शादी तो नहीं कर ली। तो ऐसे में इस प्रश्न को हम आपके मन से हटा देते हैं।
37
बता दें, पवन सिंह और काजल राघवानी की ये फोटो अपकमिंग फिल्म 'कइसे हो जाला प्यार' के सेट की है। इस फिल्म में दोनों साथ में काम करते नजर आएंगे। इसमें काजल ने पवन सिंह की पत्नी का रोल प्ले किया है।
47
काजल राघवानी और पवन सिंह की जोड़ी साथ में 'भोजपुरिया राजा' में नजर आई थी, जिसका सॉन्ग 'छलकता हमरो जवनिया ए राजा' वायरल हो गया था। इसके अलावा दोनों को साथ में 'मैनें उनको सजन चुन लिया' में साथ में नजर आए थे।
57
बहरहाल, अगर पवन सिंह की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो 8 मार्च, 2015 में पवन की पहली पत्नी नीलम ने सुसाइड कर लिया था, जिसके पीछे की वजह अक्षरा सिंह को माना जा रहा था। कहा जाता है कि उस समय पवन सिंह का अफेयर अक्षरा सिंह से चल रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया था।
67
पहली पत्नी के सुसाइड के तीन साल बाद पवन सिंह ने 2018 मार्च में दूसरी शादी ज्योति से की, जो कि यूपी के बलिया से ताल्लुक रखती हैं। इनकी शादी अब भी चल रही है।
77
पवन सिंह भोजपुरी में सत्या, दरार, प्रतिज्ञा, देवरा बड़ा सतावेला, रंगबाज दरोगा और सिंदूर दान जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो वो 'शेर सिंह' में नजर आएंगे