- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- मोनालिसा ने हाल्टर डीप नेक टॉप में दिखाए अपने सेक्सी क्लीवेज, बोल्ड अंदाज़ पर फैंस ने कहा- बहुत मस्त
मोनालिसा ने हाल्टर डीप नेक टॉप में दिखाए अपने सेक्सी क्लीवेज, बोल्ड अंदाज़ पर फैंस ने कहा- बहुत मस्त
एंटरटनेमेंट डेस्क, Monalisa showed her sexy cleavage in halter deep neck top : मोनालिसा की नई इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां उन्हें मीका सिंह के गाने "व्हाट द लक" पर दिल खोलकर डांस करते देखा जा सकता है। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। वह आज भी अपनी तस्वीरों और वीडियो की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। एक्ट्रेस ने आज यानि 19 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद रिलीविंग आउटफिट में पिक्स शेयर की हैं। इसमें उनका स्टनिंग अंदाज़ देखकर फैंस सरप्राइज हो गए हैं। देखें मोनालिसा का बेहद सेक्सी अंदाज़...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मोनालिसा आमतौर पर अपने बोल्ड और सेंशुअल लुक्स की बदौलत बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
मोनालिसा भोजपुरी फिल्म में सबसे बिंदास एक्ट्रेस और डांसर में से एक है, वे अपने बेखौफ अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वे तकरीबन हर दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करती हैं।
ऑनलाइन यूजर्स मोनालिसा के हॉट डांस का और ग्लैमरस फोटोशूट को अक्सर शेयर करते हैं। वहीं उनके लेटेस्ट बोल्ड डांस को देखकर फैंस बेहद रोमांचित हैं।
मोनालिसा ने हिंदी, कन्नड़, तमिल, बंगाली, ओडिया और तेलुगु सहित कई फिल्म इंडस्ट्री में अदाकारी और डांसिंग स्किल दिखाया है। हालांकि भोजपुरी सिनेमा में बेहद पॉप्युलर हैं।
इसके अलावा, वह सीरियल 'नज़र' और 'नज़र 2' ( ‘Nazar’ and ‘Nazar 2’) से हिंदी टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। इसके लिए उन्हें खूब प्रशंसा भी मिली थी।
मोनालिसा ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटोशूट अपलोड किया है, जिसमें वह पिंक कलर के टॉप में बलखाते हुए नज़र आ रही हैं, इस ड्रेस में उन्होंने पूरे क्लीवेज की झलक दी है।
मोनालिसा को सबसे ज्यादा पॉप्युलैरिटी तब मिली जब उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक 'नजर' में 'मोहना राठौर' ( Mohana Rathore) का किरदार निभाया था।
शो के बाद, उन्हें 2016 में प्रसारित सलमान खान के रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 10' का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था। इससे उनके करियर में बहुत हाइप मिली है ।
मोनालिसा का असली नाम अंतरा विश्वास है, जबकि 'मोनालिसा' उनका बदला हुआ नाम है। वे भोजपुरी फिल्मों, टीवी सीरियल, वेब सीरीज़ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं।
मोनालिसा के इस अंदाज़ पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। ज्याादतर लोगों ने उन्हें हार्ट और पायर इमोजी शेयर कि हैं। एक यूजर्स ने इस आउटफिट में बहुत मस्त बताया है।
और पढ़ें...
पंखे से लटकी मिली 29 साल की एक्ट्रेस की लाश, सुसाइड नोट में किया वजह का खुलासा
'KGF Chapter 2' ने खरीदारों को किया मालामाल, दिया इतना प्रॉफिट ऐसी 5 फ़िल्में बन जाएं