- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- मोनालिसा- निरहुआ का 'हिली पलंग के पलाई' में बोल्ड डांस मूव्स हुआ वायरल, देखें 7 पिक्स
मोनालिसा- निरहुआ का 'हिली पलंग के पलाई' में बोल्ड डांस मूव्स हुआ वायरल, देखें 7 पिक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, Monalisa Nirahua bold dance moves in Hilli Palang Ke Palai । दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार हैं। उनकी हर मूवी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ती हैं। वहीं मोनालिसा तो इंटरनेट सनसनी हैं, इंस्टा पर उनकी रील्स अक्सर वायरल हो जाती हैं। ऐसे में निरहुआ और मोनालिसा साथ आ जाए तो वो सफलता का गांरटी बन जाते हैं । भोजपुरी मूवी राजा बाबू ( Raja Babu ) का हिली पलंग का प्लाई ( Hili Palang Ke Play ) ने इस समय धूम मचाई हुई है। इस गाने को अब 1,574,423 व्यूज़ मिल चुके हैं। देखें इस गाने के पिक्स और वीडियो...
- FB
- TW
- Linkdin
)
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और जुबली स्टार निरहुआ के 'हिली पलंग के पलाई' का वीडियो दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। इसमें दोनों कलाकारों ने बैडरूम में हॉट सीन फिल्माए हैं।
"हिली पलंग के पलाई" गाना भोजपुरी फिल्म "राजा बाबू" से है, इस गाने को कल्पना और छोटे बाबा ने अपनी आवाज़ दी है, इसका संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है। बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं।
वीडियो में मोनालिसा को ऑरेंज सूट में मस्ती करते देखा जा सकता है। मोनालिसा के लुक को देखकर निरहुआ काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
'हिली पलंग के पलाई' सांग में मोनालिसा और दिनेश लाल यादव निरहुआ के हॉट एक्सप्रेशन देखने को मिले हैं । दोनों के बीच ज़बरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई है ।
मोनालिसा और निरहुआ ये शानदार गाना तेजी से पॉप्युलैरिटी हासिल कर रहा है। इस देखकर दोनों के फॉलोअर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । फैंस ने कॉमेन्ट सेक्शन में बताया कि राजा बाबू फिल्म देखने के बाद उनका पूरा दिन बदल गया ।
"भोजपुरी गानों की सुपरस्टार" मोनालिसा का जब भी कोई नया गाना रिलीज़ होता है, तो इंटरनेट पर भीड़ बेकाबू हो जाती है। एक्ट्रेस की बड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनके रोमांटिक परफॉरमेंस पर दीवानी हो जाती है। (WATCH VIDEO)
मोनालिसा सोशल मीडिया पर एक्टिव है, वे अक्सर अपने फैंस के लिए डांसिंग वीडियो और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। वहीं निरहुआ सांसद बनने के बाद भी एक्टर के तौर पर उतने ही पॉप्युलर हैं।
वीडियो में निरहुआ और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा को अग्रेसिव मूड में डांस करते देखा जा सकता है । वीडियो में डांस करते हुए निरहुआ और मोनालिसा का कनेक्शन देखकर फैंस ने इस पर हॉट, सेक्सी जैसे कमेंट्स किए हैं।
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार
10 साल में रजनीकांत ने की 8 फिल्में, इतनी रही HIT, 1 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 12 मूवी
इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग
2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई
एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा