- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- मोनालिसा ने दी ननद को शादी की पहली सालगरिह की बधाई, शेयर की वेडिंग की अनसीन फोटोज
मोनालिसा ने दी ननद को शादी की पहली सालगरिह की बधाई, शेयर की वेडिंग की अनसीन फोटोज
मुंबई. भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास ने ननद रिया सिंह को शादी की पहली सालगिरह की ढेर सारी बधाई दी है। शुभकामनाएं देने के साथ ही एक्ट्रेस ने वेडिंग की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की हैं, ननदोई रिया को सिंदूर लगाते तो शादी की रस्में पूरी करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही भाई-भाभी के साथ भी रिया पोज देते दिख रही हैं। इन फोटोज में कुछ रिसेप्शन की भी तस्वीरें देखने के लिए मिल रही है। मोनालिसा ने फोटो के साथ लिखा कैप्शन...
- FB
- TW
- Linkdin
)
मोनालिसा ने ननद की वेडिंग फंक्शन की फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है, 'हैप्पी फर्स्ट मेरी प्रिय विश्वास नहीं होता कि कैसे एक साल बीत गया। हैप्पी मैरिज एनीवर्सरी, अपने दिन को इन्जॉय करो।'
बता दें, मोनालिसा की ननद रिया सिंह की शादी पिछले साल 10 फरवरी को लाइफ टाइम ब्वॉयफ्रेंड गौरव रघुवंशी से हुई थी। रिया की हल्दी और संगीत सेरेमनी की रस्में उनके पैतृक आवास आजमगढ़ के करमइनी गांव में हुई थी।
वहीं, रिया की शादी का प्रोग्राम बनारस (वाराणसी) में हुआ था, जिसमें मोनालिसा भी दिखाई दी थीं। बिजी शेड्यूल होने की वजह से एक्ट्रेस रिया की हल्दी और संगीत सेरेमनी में नहीं पहुंच पाई थीं।
हालांकि, शादी में पहुंचने के बाद मोनालिसा ने सारी मेहफिल अपने नाम कर ली थी। ननद की शादी में वो किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं। इसके बाद मोनालिसा की पति विक्रांत सिंह राजपूत ने बहन की वेडिंग का रिसेप्शन भी किया था।
शादी और रिसेप्शन में रिया ने भाई और भाभी के साथ जमकर पोज दिए थे। गौरतलब है कि मोनालिसा अपनी ननद को दोस्त और बहन अपना सबकुछ मानती हैं। वो उनके साथ अपनी हर बात को शेयर करती हैं।
दोनों साथ अच्छा बॉन्ड भी शेयर करती हैं। बहरहाल, अगर मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो पिछले काफी समय से भोजपुरी सिनेमा से दूर हैं और हिंदी टीवी सीरियल्स में काम कर रही हैं।
इन दिनों टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' में काम कर रही हैं। ये सीरियल एक डांसर की स्ट्रगल लाइफ के बारे में बताता है। लेकिन, मोनालिसा इसमें एक नेगेटिव भूमिका अदा कर रही हैं।
इससे पहले वो टीवी सीरियल 'नजर' में नेगेटिव भूमिका में थीं। इसमें उन्होंने 'डायन' का रोल प्ले किया था। शो में उनके रोल और एक्टिंग की जमकर तारीफ भी की गई थी।