- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- खेसारी लाल यादव ने मेघा शाह के साथ किया 'जवानी के जोगाड़', दिमाग को झनझना देंगे Sexy डांस मूव्स
खेसारी लाल यादव ने मेघा शाह के साथ किया 'जवानी के जोगाड़', दिमाग को झनझना देंगे Sexy डांस मूव्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav performs Jawaani Ke Jugaad with Megha Shah sexy dance moves : भोजपुरी सिनेमा के सबसे फेमस मेगास्टार में से एक खेसारी लाल यादव अक्सर अपने म्यूजिक और वीडियो के लिए चर्चा में रहते हैं। खेसारी और प्रियंका सिंह को हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने "जवानी के जोगाड़" में में मस्ती करते देखा गया है। इस गाने को Balaji Records (1.04M subscribers) यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। कुछ घंटों में ही इसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। इसमें खेसारी लाल यादव ने प्रिंयका सिंह के साथ ज़बरदस्त डांस स्टेप किए हैं। देखें इसके स्टनिंग पिक्स और वीडियो...
- FB
- TW
- Linkdin
)
भोजपुरी गाने में मेघा शाह और खेसारी लाल की सिजलिंग केमिस्ट्री देखनी को मिली है, उस पर दोनों ने डांसिंग का ऐसा तड़का लगाया है, कि देखने वाले बस वाह कह उठे हैं। इस गाने में स्वर खेसारी लाल यादव और प्रिंयका सिंह ( KHESARI LAL YADAV & PRIYANKA SINGH) के हैं।
वीडियो में खेसारी लाल और मेघा शाह बहुत रॉयल लुक में नज़र आ रहे हैं। हॉट और सेक्सी डांस मूव्स ने दर्शकों को क्रेज़ी बना दिया है। इस वीडियो को बड़ी संख्या में फॉलोअर्स का प्यार मिल रहा हैं, कमेंट बॉक्स में तारीफों के पुल बांधे गए हैं।
खेसारी लाल और मेघा शाह दोनों ने डांस के साथ शानदार एक्सप्रेशन दिए हैं। इसमें सुनहरे कलर की चोली और लहंगा पहने मेघा शाह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।
वहीं खेसारी लाल यादव ने ब्लैक व्लिंग शर्ट औऱ ब्लैक टाइट जींस के साथ स्टाइलिश गॉगिल्स कैरी किया है। इसमें खेसारी और मेघा ने अपने डांस ग्रुप के साथ एनर्जेटिक मूव्स दिखाए हैं।
वीडियो देखने केलिए लिंक पर क्लिक करें -
https://www.youtube.com/watch?v=SBLTZTDhIVo
पवन पांडे ने इस गीत को लिखा है, संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। वीडियो को बालाजी रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। लकी विश्वकर्मा ने इस डांस को कोरियोग्राफ किया है। इस वीडियो को देखने के लिए खेसारी लाल यादव के फॉलोअर्स की भीड़ उमड़ पड़ी है और कमेंट सेक्शन की जमकर तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें
Brahmastra से पोन्नियन सेल्वन 1 तक, वो 9 फिल्में जो है सबसे महंगी, इन 2 का बजट सुन चकरा जाए दिमाग
Brahmastra पर माइंड गेम खेल रहे मेकर्स को भारी पड़ सकती है ये गलती, कहीं बिगड़ न जाए BOX OFFICE गणित
SEXY फिगर फ्लॉन्ट करती दिखी मलाइका अरोड़ा, टाइट टॉप-योगा पैंट में नजर आया स्टनिंग लुक, PHOTOS