- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- काजल राघवानी या आम्रपाली दुबे, बेडरूम में किसके साथ ज्यादा रोमांटिक हैं पवन सिंह, देखें दो गानों के 12 पिक्स
काजल राघवानी या आम्रपाली दुबे, बेडरूम में किसके साथ ज्यादा रोमांटिक हैं पवन सिंह, देखें दो गानों के 12 पिक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kajal Raghavani, Amrapali Dubey with Pawan Singh romantic in bedroom। पवन सिंह भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाते हैं। वे दर्शकों के बीच बहुत पॉप्युलर हैं, हर टॉप एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहती है। पवन सिंह की खासियत है कि वह सीन की डिमांड के मुताबिक अपनी को-एक्ट्रेस के साथ परफॉर्म करते हैं। इस खबर में हम आपको आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी के साथ उनके बेडरूम रोमांस की पिक्स आपके लिए लेकर आए हैं। देखें उनका दो एक्ट्रेस के साथ हॉट और बोल्ड अंदाज़...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पवन सिंह कैमरा ऑन होते ही किरदार में रंग जाते हैं, चाहे आम्रपाली हो या काजल राघवानी वे अपनी को- एक्ट्रेस के साथ गजब की कैमेस्ट्री दिखाते हैं।
फिल्म मैंने उनको सजन चुन लिया का गाना 'मेहरी के सुख नहीं देबू' में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने सेक्सी नाइटी पहनकर पवन सिंह को रिझाया है।
पवन सिंह इंडस्ट्री के सदाबहार एक्टर माने जाते हैं और उनके गाने और फिल्में फैंस द्वारा खूब पसंद की जाती हैं, एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ उनका एक पुराना गाना फिर से चर्चा में है।
इस वीडियो सांग में काजल राघवानी और पवन सिंह बेडरूम में एक-दूसरे से रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ऑन स्क्रीन उनकी ये हॉट केमिस्ट्री दर्शकों को क्रेजी कर रहा है।
'मेहरी के सुख नहीं देबू' गाना सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है । फैंस ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं।
इस गाने में काजल राघवानी डिफरेंट नाइटगाउन में बेहद सेंसुअस और सेक्सी दिखाई दे रही हैं, ये अंदाज़ पवन सिंह को दीवाना बना देता है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बवाल मचा रहा है। इस वीडियो को 28,449,108 बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर फैन्स जमकर कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।
इस गाने को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है, 'मेहरी के सुख नहीं देबू' का संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है। (WATCH VIDEO)
काजल राघवानी और पवन सिंह दोनों ही अपने फैंस को सरप्राइज़ करने से नहीं चूकते। वहीं आम्रपाली दुबे के साथ भी उनकी जोड़ी खूब जमती है।
'राते दिया बुताके' में आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की बोल्ड केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है। भोजपुरी ऐक्ट्रेस आम्रपाली दुबे लाल साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं, वहीं पवन सिंह भी वीडियो में वाइट अपर और ब्लैक पैंट में डैशिंग लग रहे हैं
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री के बेहद पॉप्युलर फेस हैं। 'राते दिया बुताके' गाने में वे काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं। (WATCH VIDEO)
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी के साथ पवन सिंह ने हॉट एक्सप्रेशन दिए हैं। ये दोनों गानों में ये तय कर पाना मुश्किल है कि वो किसके साथ ज्यादा रोमांटिक है । सोशल मीडिया पर दोनों ही गाने जमकर वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई
एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा