- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, गले में मंगलसूत्र, गणेश चतुर्थी पर मोनालिसा का दिखा ट्रैडिशनल लुक
मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, गले में मंगलसूत्र, गणेश चतुर्थी पर मोनालिसा का दिखा ट्रैडिशनल लुक
मुंबई. आम लोगों से लेकर जहां बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के बीच गणेश चतुर्थी का जबरदस्त उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। वहीं, भोजपुरी स्टार्स के बीच भी ये उत्साह कम नहीं है। उन्होंने भी अपने-अपने घरों में बप्पा का स्वागत किया और उनकी मूर्ति की स्थापना की। ऐसा माना जा रहा था कि कोरोना महामारी की वजह से गणेश चतुर्थी का रंग फीका पड़ सकता है, लेकिन लोगों के उत्साह को देखते लग नहीं रहा है कि इस त्योहार का रंग जरा भी फीका पड़ा हो। ऐसे में भोजपुरी के उन सितारों की फोटोज दिखा रहे हैं, जिन्होंने अपने घर बप्पा का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
गणेश चतुर्थी के मौके पर मोनालिसा का ट्रैडिशनल अवतार देखने के लिए मिला। इस मौके पर एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में मेहंदी और यलो कलर की साड़ी पहनी थी। इस लिवाज में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
फैंस मोनालिसा के लुक की खूब तारीफ कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर गणेश जी की मूर्ति की फोटो शेयर की और इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'आप को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई🙏 सब की खुशियां बनी रहे यही प्रार्थना है।'
अंजना सिंह ने गणपति बप्पा के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और फैंस को शुभकामनाएं दी। इस तस्वीर में गणपति बप्पा सजे हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं।
निरहुआ के साथ जोड़ी जमाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर बप्पा के साथ एक फोटो शेयर की है, जो कि सात साल पुरानी है। इसमें वो बेहद दुबली-पतली नजर आ रही हैं। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने सभी को विश किया है।
निधि झां ने साड़ी में बप्पा के साथ एक फोटो शेयर की है और फैंस को शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही रानी चटर्जी ने भी गणेश चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत किया और उनकी पूजा-अर्चना की। इसका एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
एक्ट्रेस शुभि शर्मा ने गणेश चतुर्थी अपने परिवार के साथ मनाई और फैमिली के साथ ही घर में बप्पा का स्वागत किया। इसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।