मोनालिसा के लिपलॉक से लेकर बिकनी शूट तक, देखें 10 सबसे हॉट एंड सेक्सी लुक
एंटरटेनमेंट डेस्क, From liplock to bikini shoot of Monalisa । मोनालिसा जिन्हें पहले अंतरा बिस्वास ( Antara Biswas) के नाम से जाना जाता था, उन्होंने सिनेमा, टेलीविजन और यहां तक कि ओटीटी प्लेटफार्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। भोजपुरी फिल्मों में अपनी हॉटनेस के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस टीवी सीरियल में भी हिट हैं। उन्होंने नजर जैसे ब्लॉकबस्टर टीवी शो में एक्टिंग के जरिए तारीफें बटोरी थी । वहीं इसके अलावा मोनालिसा सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी अदाओं से फीवर चढ़ाती दिखती हैं। आइए उनकी कुछ सबसे सेक्सी तस्वीरों पर निगाह डालते हैं । देखें क्यों उन्हें हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस कहा जाता है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बीते साल अपने बिकिनी लुक्स से फैंस को सरप्राइज़ कर दिया, उनकी पोस्ट से फैंस को नज़रें हटाना मुश्किल हुआ, वहीं उन्होंने नए साल 2023 में भी अपनी हॉटनेस को बरकरार रखा है।
मोनालिसा ने नए साल का जश्न अपने पति विक्रांत के साथ सेलीब्रेट किया था। इस दौरान दोनों एक सेल्फी वीडियो भी बनाया था, जिसमें दोनों एक दूसरे को लिपलॉक करते दिख रहे हैं ।
मोनालिसा की न्यू ईयर पोस्ट को फैंस ने बहुत पसंद किया है। उनकी हॉटनेस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है । एक्ट्रेस ने अपने सेंसुअस एक्सप्रेशन से सोशल मीडिया को भी मोहित कर लिया है । वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें -
https://www.instagram.com/p/Cm2Lwn_IeIl/
मोनालिसा यूं तो भोजपुरी फिल्मों में नजर आती हैं। हालांकि, उन्होंने हिंदी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु में भी फिल्मों में भी काम किया है।
मोनालिसा का खूबसूरत स्विमसूट अवतार हमारी लिस्ट में शामिल है। ब्लू बिकिनी में देखकर उनके फैंस के पसीने छूट गए, ।
बता दें कि मोनालिसा ने साल 2005 में, अजय देवगन और सुनील शेट्टी के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लैकमेल से बॉलीवुड में एंट्री की थी ।
इसके बाद में उन्होंने जैकपॉट, लव गुरु, जगदम, बोनी और बबलू सहित कई फिल्मों में काम किया । पॉप्युलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 में वे कंटस्टेंट थी, इस शो ने उन्हें पॉप्युलर कर दिया ।
2016 में, उन्होंने टीवी सीरियल नज़र में मोहना राठौड़ के रूप में अपनी भूमिका से फैंस को प्रभावित किया था । मोनालिसा ने साल 2020 से 2021 तक, कलर्स टीवी के 'नमक इश्क का' में इरावती वर्मा की भूमिका में भी तारीफ बटोरी थी।
मोनालिसा को उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ( Vikrant Singh Rajpoot ) के साथ रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में देखा गया था। दोनों अक्सर अपनी पिक्स सोशल मीडिय पर शेयर करते रहते हैं ।
बिकिनी में मोनालिसा हमेशा हॉट और स्टनिंग ही दिखाई देती हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा फैन बेस है। उनके इंस्टाग्राम पर 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान