- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- खेसारी लाल यादव से रिश्ता तय करने ससुर ने बेच दी थी भैंस, लिट्टी चोखा की गुमटी लगाकर पेट पाला
खेसारी लाल यादव से रिश्ता तय करने ससुर ने बेच दी थी भैंस, लिट्टी चोखा की गुमटी लगाकर पेट पाला
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी के पावरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकारों में शुमार किए जाते हैं। बिहार के सीवान में जन्मे खेसारी की पहचान अब देश-दुनिया में है। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर हैं। खेसारी लाल यादव के साथ आज हर टॉप एक्ट्रेस काम करने के लिए अपनी डेट देने के लिए तैयार रहती हैं । खेसारी ने ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं किया है। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। वहीं उनकी ससुराल वाले भी बहुत संपन्न नहीं थे, एक्टर की शादी भी उस दौरान आसान नहीं रही...
- FB
- TW
- Linkdin
)
खेसारी लाल यादव बहुत निर्धन परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता फेरी लगाकर चना बेचते थे। खेसारी लाल भी घर खर्च में हाथ बंटाने के लिए सड़क किनारे लिट्टी चोखा की ठेला लगाते थे।
इससे पहले खेसारी लाल यादव साइकिल पर दूध बेचा करते थे। खेसारी ज्यादा बचत करने के लिए दूध में पानी भी मिला देते थे। इस बात का खुलासा उन्होंने कपिल शर्मा शो में किया था।
वहीं खेसारी लाल यादव ने अपनी शादी से जुड़ा एक अहम खुलासा किया था। संघर्ष के एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था, उनकी उमर बीत रही थी, लेकिन तंगहाली की वजह शादी नहीं हो पा रही थी ।
वहीं जिस घर में उनका रिश्ता तय हुआ था, उसकी हालत भी बहुत अच्छी नहीं थी। खेसारी की शादी के लिए उनके ससुराल वालों ने अपनी भैंसे तक बेच दी थीं।
शादी के बाद खेसारी लाल यादव ने दिल्ली में गुमटी लगाकर लिट्टी चोखा भी बेचा, इसमें उनकी पत्नी चंदा देवी भी हाथ बंटाती थी। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद तो खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री में आ गए।
ये भी पढ़ें :
खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है खेसारी की पत्नी, बुरे वक्त में भी हरदम खड़ी रही पति के साथ
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott