- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) 43 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 2 फरवरी, 1979 को यूपी के गाजीपुर में हुआ था। वैसे, निरहुआ एक्टर के साथ-साथ सिंगर, प्रोड्यूसर, टेलीविजन प्रेजेंटेटर और राजनेता भी है। वैसे, तो निरहुआ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि वो एक ऐसे गांव से आते हैं, जहां रूढ़िवादी परंपरा रही और आज भी बरकरार है। इस बात को वे खुद भी कई बार स्वीकार कर चुके हैं। निरहुआ ने एक बार अपने गांव-समाज को लेकर एक किस्सा सुनाया था, जो कि उनके ससुराल ना जाने से जुड़ा था। निरहुआ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद से वो अभी तक अपनी ससुराल नहीं गए हैं। आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में निरहुआ ने अपनी जगह और पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। नीचे पढ़ें निरहुआ की जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
निरहुआ कई ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। वैसे, तो वे शादीशुदा है लेकिन उनका नाम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि, वे कई बार कह चुके हैं कि उनका वापस में दोस्ती का रिश्ता है।
दरअसल निरहुआ से एक रिपोर्टर ने एक बार पूछा था कि स्टार बनने के बाद जब वो पहली बार ससुराल गए थे तो ससुराल वालों का कैसा रिएक्शन था? इस बात का जवाब देते हुए दिनेश ने कहा था कि वो अभी तक ससुराल ही नहीं गए।
निरहुआ ससुराल ना जाने की वजह के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके गांव में माना जाता था कि अगर किसी लड़के की शादी हो गई और वो ससुराल बार-बार जा रहा है तो लोग मजा लेने लगते थे।
निरहुआ ने कहा था कि लोग कहते कि ये ससुराल में ही टिका रहता है। ससुराल ही जाता रहता है। गांव के डर की वजह से कि लोग मजा लेने लगेंगे मैं कभी ससुराल ही नहीं गया। यही नहीं निरहुआ ने ये भी कहा था कि उनके पिता जी और दादा जी भी कभी अपने ससुराल नहीं गए थे।
वहीं, निरहुआ ने ये भी कहा था कि पत्नी को भी अच्छा नहीं लगता कि एक्टर ससुराल जाए, क्योंकि उनसे पहले जिस व्यक्ति की उससे शादी होने वाली थी वह देखने ससुराल चला गया था और शादी ही कट गई। ससुराल वालों ने भी इसकी कभी कोई शिकायत नहीं की।
बता दें, दिनेश लाल यादव की पत्नी का नाम मंशा देवी है। दिनेश लाल के दो बच्चे भी हैं। उन्होंने 'चलत मुसाफिर मोह लिया रे' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की। लेकिन, पहचान 2008 में आई उनकी फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला' से मिली। यह फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी और सिनेमाघरों में घूम मचा दी थी।
निरहुआ के पिता शहर से बाहर रहकर मजदूरी करके 7 लोगों का परिवार चलाते थे। महज 3500 रुपए में निरहुआ के परिवार को गुजर बसर करना पड़ता था। निरहुआ और उनका परिवार एक झोपड़पट्टी में रहता था।
निरहुआ का मां चंद्रज्योति देवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिनेश को बचपन से ही गीत-संगीत का शौक था। निरहुआ कभी रियाज से नहीं चूकते थे। वो भैस चराने जाते थे तब उनकी पीठ पर बैठकर गाने का रियाज करते थे। वहीं, निरहुआ के पिता चाहते थे कि वो पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी करें, लेकिन वो तो एक्टर बनना चाहते थे।
निरहुआ फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी की हिट जोड़ी में से एक है। दोनों को फैंस साथ काफी पसंद करते हैं। इसके साथ ही ये जोड़ी एक-दूसरे को डेट करने को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है।
आपको बता दें कि निरहुआ ने बॉर्डर, निरहुआ हिन्दुस्तानी, निरहुआ रिक्शावाला 2, निरहुआ हिन्दुस्तानी 2, निरहुआ हिन्दुस्तानी 3, पटना से पाकिस्तान, सिपाही, राजा बाबू, घूंघट में घोटाला, लल्लू की लैला, राम लखन, सात सहेलियां, जय वीरू, दीवाना, सौगंध, आशिक आवारा, रोमियो राजा, बेटा, जिगर जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में
Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस
Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम