- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- Children's Day : बचपन में भी बेहद खूबसूरत दिखते थे मोनालिसा, आम्रपाली, रानी चटर्जी सहित ये सेलेब्रिटी
Children's Day : बचपन में भी बेहद खूबसूरत दिखते थे मोनालिसा, आम्रपाली, रानी चटर्जी सहित ये सेलेब्रिटी
एंटरटेनमेंट डेस्क, Children's Day, Monalisa, Amrapali, Rani Chatterjee looked very beautiful even in childhood । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से अपना दायरा बढ़ा रही है। इसमें कई सारे एक्टर-एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत से बड़ा मुकाम हासिल किया है । वहीं कई सारे एक्टर की बचपन की तस्वीरों ने उनकी मासूमियत को दिखाया है, इन्हें देखकर कोई सोच भी नहीं सकता था कि ये बच्चे एक दिन इंडस्ट्री पर लाखों लोगों की दिलों की धड़कन बन जाएंगे। इनमें से कई स्टार के बचपन की फोटो देखकर तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि ये वहीं स्टार हैं। इस चिल्ड्रन्स डे पर देखें कुछ भोजपुरी स्टार्स के बचपन की तस्वीरें....
- FB
- TW
- Linkdin
)
बचपन बेहद खूबसूरत होता है, इस समय चेहरे पर जो क्यूटनेस होती है, वो किसी रोते हुए को भी प्रसन्न कर देती हैं। फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर-एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीरों को देखने की सभी को चाह होती है। इस खबर में हम आपको कुछ भोजपुरी एक्टर की मासूमियत दिखा रहे हैं।
मोनालिसा
मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद फेमस एक्ट्रेस है, एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं थी । इंस्टाग्राम क्वीन बचपन में बेहद क्यूट दिखती थी। बिगबॉस में पार्टीसिपेट करने के बाद उन्हें ज़बरदस्त पॉप्युरैलिटी हासिल हुई है।
आम्रपाली दुबे
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ( Amrapali Dubey ) ने भोजपुरी इंडस्ट्री में सुपरस्टार निरहुआ के साथ फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया था। वे भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले वह कई टीवी रियलिटी शो में काम कर चुकी हैं।
रानी चटर्जी
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ( Rani Chatterjee) का जन्म और परवरिश मुंबई में हुई हैं। उन्होंने 2003 में मनोज तिवारी अभिनीत पारिवारिक ड्रामा 'ससुराल बड़ा पैसावाला' से भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की थी। एक्ट्रेस ने अब तक 'रानी नंबर 786', 'देवरा बड़ा सतावेला' और 'सीता' जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में काम किया है।
काजल राघवानी
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ( Kajal Raghwani ) ने 2013 में फिल्म 'रिहाई' से भोजपुरी में डेब्यू किया। काजल भोजपुरी सिनेमा की सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस में से एक हैं। अब तक, उन्होंने रवि किशन, निरहुआ, खेसारी लाल यादव और कई अन्य टॉप एक्ट्रेस के साथ काम किया है।
दिनेश लाल यादव (निरहुआ)
भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव, निरहुआ (Dinesh Lal Yadav, Nirahua) बचपन में काफी मासूम थे, उनकी बचपन की एक पिक वायरल हो चुकी हैं। इस तस्वीर में दिनेश अपनी मां, पापा और भाई के साथ हैं। निरहुआ की पॉप्युलैरिटी इतनी बढ़ चुकी हैं कि वे सांसद का चुनाव जीत चुके हैं।