- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- दुल्हन बनी सहर अफशा ने हिज़ाब के लिए कही बड़ी बात, ग्लैमर वर्ल्ड को इस वजह से कहा था अलविदा, देखें 7 पिक्स
दुल्हन बनी सहर अफशा ने हिज़ाब के लिए कही बड़ी बात, ग्लैमर वर्ल्ड को इस वजह से कहा था अलविदा, देखें 7 पिक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sahar Afsha said a big thing for hijab । एक्ट्रेस सहर अफशा ने भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। वे अब अपने धर्म यानि इस्लाम के बताए रास्ते पर आगे बढ़ेंगीं । वहीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने अपना हमसफर भी चुन लिया है । अफशा ने अपने निकाह में सभी रीति रिवाज़ का पालन किया, पूर्व एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं, दुल्हन बनी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं । उनका ये रूप देखकर फैंस भी सरप्राइज़ रह गए हैं । देखें शादी के जोड़े में उनकी ग्लैमरस पिक्स...
- FB
- TW
- Linkdin
)
सहर अफशा का व्राइड लुक चौंकाने वाला है, एक्ट्रेस ने गोल्डन लहंगा को लाल चुन्नी के साथ पेयर किया था। अफशा ने गोल्डन जूलरी बड़ा सा नेकलेस, ढेर सारी चूड़ियां, बेंदी के साथ टीमअप किया है । वहीं उनकी नथनी भी बेहद अट्रेक्टिव लग रही थी।
ब्राइडल लुक में भी अफशा ने हिजाब से तौबा नहीं की, उन्होंने अपनी खूबसूरती को भी पर्दे से ढकने का ऑप्शन चुना था।
सहर अफशा के निकाह में सना खान ने भी शिरकत की, वे दुल्हन के साथ सेल्फी लेती भी दिखाई दीं । इस मौके पर सना खान खुद को काले हिज़ाब में समेटे हुए थीं।
सहर अफशा ने ब्राइडल लुक में अपने फॉलोअर्स को हिजाब के अंदर से ही हुस्न का जलवा दिखाया है। उनकी कातिलाना मुस्कान ने फैंस पर गजब का असर किया ।
वहीं अफशा ने वेडिंग पिक्स के साथ हिज़ाब की अहमियत अपने फैंस को समझा दी, उन्होंन कैप्शन दिया, हिजाब बेहद खूबसूरत है, प्यार और गर्व के साथ पहनें।
अफशा ने हिज़ाब के फेवर में कहा कि, इसे आप हर वक्त पहनकर रखें, ढंग से, बेहतर तरीके से पहनें, ये ताज है, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि अल्लाह ने मुझे ये ताज दिया है।
सहर अफशा भोजपुरी इंडस्ट्री में कई गानों में नज़र आ चुकी हैं। हालांकि उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहकर इस्लाम के मुताबिक जिंदगी बसर करने का फैसला किया है ।
ये भी पढ़ें -
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन!
XXX Star आभा पॉल ने शेयर की सेक्सी रील, वीडियो में देखें 'गंदी बात' वाला अंदाज़
Vicky- Katrina wedding anniversary : विक्की कौशल का घर वाला डांस, कैटरीना कैफ की छूटी हंसी !