- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- बर्थडे गर्ल मोनालिसा और खेसारी लाल यादव ने 'सरकेला सरसे ये सजनी' में लांघी हदें, वायरल हुआ हॉट वीडियो सांग
बर्थडे गर्ल मोनालिसा और खेसारी लाल यादव ने 'सरकेला सरसे ये सजनी' में लांघी हदें, वायरल हुआ हॉट वीडियो सांग
एंटरटेनमेंट डेस्क, Birthday girl Monalisa, Khesari Lal Yadav crossed limits in 'Sarkela Sarse Yeh Sajni' । मोनालिसा आज यानि 21 नवंबर को पति के साथ अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है. मोनालिसा को उनके पति ने बेहद रोमांटिक बर्थडे विश किया है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपने स्टाइलिश अंदाज़ को शो ऑफ करती रहती हैं । विक्रांत की हसीन वाइफ 40 बसंत देख चुकी हैं, लेकिन वो 16 साल की लड़की की तरह चुलबुली हैं, मोनालिसा के जन्मदिन पर हम आपको उनके खेसारी लाल यादव के साथ हॉट डांस वीडियो की पिक्स दिखा रहे हैं। इस खबर में आप दोनों का वीडियो भी देख सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
भोजपुरी डीवा मोनालिसा अपनी अदाकारी और डासिंग दोनों के लिए मशहूर हैं। उनके मौजूदा दौर के साथ ओल्ड वीडियो सांग अभी भी सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और खेसारी लाल यादव का फिल्म तेरे नाम का गाना 'सरकेला सरसे ये सजनी' यूट्यूब पर वायरल हो गया है।
यह गाना ये प्रूफ करता है कि उसके इतने डेडीकेटिड फॉलोअर्स क्यों हैं। वे पूरे अटेंशन के साथ उन्हें फॉलो करते हैं। मोनालिसा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं। वे अपने वीडियोज में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती नजर आती हैं।
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक गाना अब काफी चर्चा बटोर रहा है। इस गाने में उन्हें भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ हॉट डांस मूव्स परफॉर्म करते देखा जा सकता है।
भोजपुरी गाने "सरकेला सरसे ऐ सजनी" का यूट्यूब वीडियो जमकर पसंद किया जा रहा है। खेसारी लाल यादव के साथ उनकी कैमिस्ट्री भी बहुत ज़बरदस्त है। मोनालिसा और खेसारी लाल यादव का डांस बेहतरीन है, इसका म्यूजिक भी बहुत बेहतरीन है।
"सरकेला सरसे ऐ सजनी" गाने को खुशबू जैन और खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज़े दी हैं । भोजपुरी फिल्मों के अलावा मोनालिसा अब टीवी की दुनिया में भी काफी मशहूर हो चुकी हैं। . (WATCH NOW)
'बिग बॉस' और 'डायन' ( Bigg Boss and Daayan ) के बाद वह वेब सीरीज़ में भी एंट्री कर चुकी हैं। इसके अलावा वे स्टेज शो में भी अपनी मौजूदगी दिखाती रहती हैं।
और पढ़ें...
11 साल में बॉक्स ऑफिस पर आईं कार्तिक आर्यन की 10 फ़िल्में, 3 महाडिजास्टर, एक सुपर फ्लॉप
साउथ इंडियन सुपरस्टार ने की अनुषा शेट्टी से शादी, सामने आईं पहली तस्वीरें
पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर ने छुए गोविंदा के पैर, बोला- उम्मीद है इंडिया-पाक दोबारा एक होंगे
बोल्ड ड्रेस में अनकम्फर्टेबल हुई अक्षय कुमार की हीरोइन, VIRAL VIDEO देख भड़क उठे लोग