- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- कभी पत्नी के पैसों से बमुश्किल चलता था इस एक्टर का घर, बच्चों को डांस सिखा कमाती थी चार पैसे
कभी पत्नी के पैसों से बमुश्किल चलता था इस एक्टर का घर, बच्चों को डांस सिखा कमाती थी चार पैसे
मुंबई. भोजपुरी में खलनायक, पिता और दोस्त के किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले अवधेश मिश्रा आज सफल एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं। 'मेहंदी लगा के रखना', 'ज्वाला' और 'मैं सहरा बांधकर आऊंगा' जैसी भोजपुरी फिल्मों से अवधेश अपना लोहा मनवा चुके हैं। उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18
)
लेकिन, सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाले अवधेश मिश्रा के लिए यहां तक पहुंचना आसान बात नहीं थी। उन्हें शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया था। उन्होंने ना जानें कितनी रातें यार्ड में सोकर बिताई है।
28
अवधेश मिश्रा का एक इंटरव्यू वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इसमें वो अपने संघर्षों के दिनों के बारे में बता रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा कि जब वो पहली बार मुंबई आए थे तो उनके पास रहना का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने अपनी कई रातें यार्ड पर सोकर बिताई।
38
बाद में जब अवधेश की पत्नी और बच्चे भी मुंबई आ गए थे उन्होंने उनका खर्च चलाने के लिए पेंटिंग किया करते थे तो कभी ड्राइविंग भी की। इससे कुछ पैसे मिल जाया करते थे और घर का खर्च चल पाया करता था।
48
एक्टर बताते हैं कि एक वक्त तो ऐसा भी आ गया था जब उनकी पत्नी को भी काम करना पड़ा था। अवधेश की पत्नी स्कूल में जाकर बच्चों को डांस सिखाती थीं फिर उन पैसों से वो अपने बच्चों का पेट भरती थीं।
58
अवधेश बताते हैं कि ऐसी नौबत इसलिए आ गई थी क्योंकि उन्हें को इंडस्ट्री में काम नहीं देता था। वो कहते हैं कि टीवी इंडस्ट्री में उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था क्योंकि शायद उनका चेहरा टीवी के लिए फिट नहीं बैठता था।
68
अवधेश के पास भोजपुरी फिल्म काम करने का ऑफर कई बार आया, लेकिन वो मना कर दिया करते थे। घर की स्थिति बिगड़ती जा रही थी कि फिल्म भोजपुरी से ऑफर आया लेकिन इस बार उन्होंने काम करने से मना नहीं किया बल्कि हां कर दिया।
78
अवेधश की भोजपुरी की पहली फिल्म 'दुल्हा अईसन चाही' थी। इस मूवी के लिए उन्हें 2500 रुपए दिए गए थे। एक्टर इस फिल्म के लिए कहते हैं कि उन्हें इंडस्ट्री से मतलब नहीं था उस वक्त हालात देखते हुए मेरे लिए पैसे जरूरी थे। इसलिए उन्होंने इसमें काम किया।
88
फोटो सोर्स-गूगल।