- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है खेसारीलाल की पत्नी, पति स्टार फिर भी रहती है लाइमलाइट से दूर
खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है खेसारीलाल की पत्नी, पति स्टार फिर भी रहती है लाइमलाइट से दूर
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों (bhojpuri films) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी खेसारी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं, तो कभी वो अपने गाने को लेकर लाइमलाइट में आ जाते हैं। हाल ही में खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वो एक बस वाले के साथ बदतमीजी करते नजर आए थे। हालांकि ये वीडियो उनकी किसी फिल्म से जुड़ा है या फिर गाने से या फिर कुछ और है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, लेकिन इस वीडियो की वजह से खेसारी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। वैसे, खेसारी और उनकी फिल्मों के बारे में तो कई लोग जानते हैं लेकिन उनकी पत्नी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। इसकी वजह यह है कि उनकी पत्नी लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
खेसारी के कई फैंस के मन में उनकी पत्नी को लेकर कई सवाल हैं कि उनकी पत्नी कौन हैं? उनका क्या नाम है? वो क्या करती हैं? तो आज आपको उनकी पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि भले ही खेसारी की पत्नी लाइमलाइट में दूर रहती हो लेकिन खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही 2006 में खेसारी की शादी चंदा देवी से हो गई थी। कपल के दो बच्चे ऋषभ यादव और कृति यादव हैं। शादी के बाद खेसारी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले कई सालों तक पत्नी के साथ दिल्ली में ही रहते थे।
खेसारी की पत्नी चंदा भी खूबसूरती में हीरोइनों से कम नहीं हैं। खेसारी पत्नी को अपना लकी चार्म मानते हैं। क्योंकि खेसारी शादी के बाद ही इंडस्ट्री में आए थे ऐसे में उन्हें लगता है कि उनकी पत्नी उनके लिए काफी लकी हैं। इस बात का जिक्र वे कई इंटरव्यूज में भी कर चुके हैं।
खेसारी बेहद गरीब फैमिली से आते हैं। अपने पहले एलबम के लिए उन्हें लिट्टी चोखा की दुकान खोलनी पड़ी थी, लेकिन आज उनके पास वो सब कुछ है जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब वो दिल्ली में लिट्टी चोखा की दुकान लगाते थे, तब उनकी पत्नी भी उनकी मदद करवाती थीं।
खेसारी ने एक इंटरव्यू में कहा था- शादी के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे। उनके ससुर ने बेटी की शादी के लिए अपनी भैंसे तक बेच दी थी। ये सब हुआ खेसारी के स्टार बनने से पहले। शादी के बाद खेसारी की किस्मत बदल गई।
आज भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी की सबसे ज्यादा डिमांड है। 2011 में आई पहली फिल्म 'साजन चले ससुराल' के लिए खेसारी को 11 हजार रुपए मिले थे। रिपोर्ट्स की मानें तो 11 हजार से करियर की शुरुआत करने वाले खेसाली को अब एक फिल्म के लिए करीब 40 लाख रुपए लेते हैं।
इसके अलावा खेसारी स्टेज शो और विज्ञापन के लिए भी फेमस हैं, जिससे वो काफी मोटी रकम कमाते हैं। एक जमाने में साइकिल के लिए भी तरसने वाले खेसारी के पास आज कई महंगी गाड़ियां हैं। इसके अलावा पटना में उनका आलीशान घर भी है।