MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathimynation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • ज्योतिष
  • Home
  • Entertainment
  • Bhojpuri
  • Exclusive: क्या जबरन कमरे में घुस सिरफिरे आशिक ने एक्ट्रेस को 2 घंटे तक बनाया था बंदी और की थी मारपीट?

Exclusive: क्या जबरन कमरे में घुस सिरफिरे आशिक ने एक्ट्रेस को 2 घंटे तक बनाया था बंदी और की थी मारपीट?

मुंबई. भोजपुरी में 'लवली' नाम से मशहूर एक्ट्रेस ऋतु सिंह को पिछले साल एक सिरफिरे आशिक ने उनके कमरे में ही घुसकर बंदी बना लिया था और मीडिया रिपोर्ट्स में उनके ही वीडियो के जरिए बताया जाता है कि उनके साथ उसने मारपीट की थी। ऐसे में अब उन्होंने Asianetnewshindi.com के एंटरटेनमेंट डेस्क को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने इस मामले को लेकर सबकुछ सच बताया और दो घंटे तक बंदी बनाए जाने की बात को खारिज किया है। 

4 Min read
Rahul Yadav
Published : Oct 10 2020, 03:19 PM IST | Updated : Oct 10 2020, 04:24 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

दरअसल,  Asianetnewshindi.com के एंटरटेनमेंट डेस्क से बात करते हुए ऋतु सिंह ने कहा, 'जब मेरे साथ ये घटना हुई तो मुझे पुलिस थाने ले जाया गया और वहां मैनें इंटरव्यू दिया था, जो कुछ भी हुआ मेरे साथ सबकुछ सच था। इस वीडियो में मैं अनकॉन्शियस माइंड में भी बता रही हूं और कुछ तो मीडिया ने भी बढ़ा चढ़ाकर लिखा है।'

29
Asianet Image

ऋतु सिंह ने इंटरव्यू में कहा, 'दरअसल, हम एक शूट के लिए गए हुए थे और इस दौरान मैं एक होटल में रुकी हुई थी। उसी समय वो मेरे कमर में जबरन घुस आया और मुझे दो घंटे नहीं बल्कि 45-50 मिनट के लिए बंदी बनाया था। लेकिन, मुझे बंदी बनाने से पहले वो पूरे होटल में घूम चुका था। उसने मेरा रूम पूछा स्टाफ से लेकिन किसी ने बताया नहीं तो वो एक-एक रूम सर्च करके आया तो उसे मेरा कमरा मिला।'
 

39
Asianet Image

'ये सोनभद्र का मामला है। मैनें उसके खिलाफ एक साल पहले ही मुंबई में FIR कराया था।' ऋतु सिंह से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि उनके उसने किडनैप क्यों किया था इसके पीछे दुश्मनी थी क्या? तो इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'हम शो के रिगार्डिंग बात हुई थी। हम एक बार खेसारी जी के साथ बनारस गए थे वहीं, इससे मुलाकात हुई थी। 2016 में ये मुझे एयरपोर्ट पर लेने आया था, वहीं पहली मुलाकात हुई थी।'

49
Asianet Image

'इस शो के दौरान हमने उससे कह दिया कि मुंबई कभी आओ। इसके बाद से उसने व्हाटसअप पर हाय हैलो किया और बात आगे बढ़ी तो मुझे लगा ज्यादा हो रहा है तो मैनें उसे ब्लॉक कर दिया। मैनें उसके 50 से भी ज्यादा नंबर ब्लॉक किया और मेरे परिवार वालो को फोन करके परेशान किया। इसने मुझे धमकी कि मुझसे मिल लो वरना मैं सुसाइड कर लूंगा। एक बार तो उसने फेक फोटो डालकर डरा दिया था, लेकिन चार दिन बाद उसका वापस फोन आया तो पता चला फेक सुसाइड था।'

59
Asianet Image

ऋतु सिंह आगे कहती हैं, 'इतने सबकुछ के बाद उसने होटल आकर मुझे बंदी बना लिया और ये पूरी घटना हो गई।' एक्ट्रेस से इसके बाद सवाल किया गया कि क्या उन्हें वो अभी भी परेशान करता है तो उन्होंने कहा,'पता नहीं वो ही है कि कोई और मगर फेक कॉल्स बार-बार आते रहते है अभी भी।'

69
Asianet Image

वहीं, अगर एक्ट्रेस के पुराने वीडियो के बारे में बात की जाए तो उसमें उन्होंने कहा था कि पकंज यादव नाम का एक शख्स उनक दो साल से पीछा कर रहा था। पहले भी कई थानों में इसकी शिकायत करा रखी है। कई नंबरों से वो एक्ट्रेस को धमकी भरे मैसेज लिखता था। 
 

79
Asianet Image

एक्ट्रेस ने कहा था कि वो नाइट शिफ्ट होने की वजह से अपने कमरे में सो रही थीं। उसने दरवाजा खटखटाया। उन्हें लगा कोई स्टाफ होगा। दरवाजा खोला तो वही शख्स था जो उनका पीछा करता था। उन्होंने उसे बाहर जाने के लिए कहा था। उसने जाने से मना कर दिया और दरवाजा बंद कर दिया। उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उन्हें थप्पड़ भी मारा। उसके हाथ में पिस्टल थी। उसने उन पर फायर करने की कोशिश की। उन्होंने हाथ जोड़े कि यहां कई लोग हैं। किसी को कुछ हो जाएगा तो।' इस वाकये को बताते हुए ऋतू सिंह रो पड़ी थीं।
 

89
Asianet Image

बताया जाता है कि मामले को बड़ा देखते हुए पुलिस को फोन किया गया। इसके थोड़ी देर बाद ही पुलिस वहां पहुंची तो मामला वैसा ही था जैसा गोली लगे शख्स ने बताई थी। कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी और उस सिरफिरे व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस ने उससे ऐसा करने के पीछे का कारण पूछा तो उसने बताया, 'आशिक हैं इनके, हमें शादी करनी इनसे।'
 

99
Asianet Image

बता दें, साल 2013 से ही भोजपुरी सिनेमा मे ऋतू सिंह काम कर रही हैं, लेकिन पहचान उनको साल 2017 में 'लगा के फेयर लवली' गाने से मिली थी। इस गाने में उनके साथ खेसारी लाल यादव भी थे। फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' में ऋतू सिंह ने काजल राघवानी और खेसारी के साथ काम किया था। यह फिल्म काफी बड़ी हिट रही थी। उसके बाद से ऋतू सिंह ने कई फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं।
 

Rahul Yadav
About the Author
Rahul Yadav
 
Recommended Stories
Top Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved