PUBG बैन होने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, फूट-फूटकर रोई, कही ये बात
मुंबई. चाइनीज ऐप्स के खिलाफ एक बार फिर से सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोगों में पॉपुलर गेम PUBG समेत कुल 118 ऐप्स को बैन कर दिया है। यह खबर देश के युवाओं के लिए दुखद हो सकती है, लेकिन सरकार का ये फैसला चीन को सबक सिखाने के लिए लिया गया है। लोगों के लिए दुखद ऐसे हो सकती है क्योंकि लोग लॉकडाउन में दोस्तों के साथ जुड़े रहने के लिए PUBG का उपयोग कर रहे थे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऐसे में भोजपुरी सेलेब्स भी PUBG के बैन होने पर अपने रिऐक्शन दे रहे हैं। PUBG बैन पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना दुख जाहिर किया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में रानी को मजेदार तरीके से रोते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में वह पहले ग्लिसरीन मांग के रोने का ड्रामा करती हुई नजर आ रही हैं।
इसके बाद रानी वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि 'मुझे उन लोगों के साथ सहानुभूति है, जो PUBG बैन होने से दुख हैं।' इतना ही नहीं वो ये भी कहती हैं कि 'मैं बता नहीं सकती हूं कि मैं कितनी दुखी हूं।' इतना कहने के बाद वो रोने का झूठा नाटक करने लगती हैं।
बहरहाल, अगर रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो लंबे समय से भोजपुरी फिल्मों से दूर हैं। लेकिन अब वो एक्टर गौरव झा के साथ फिल्म 'लेडी सिंघम' से जबरदस्त वापसी करने वाली हैं।
'लेडी सिंघम' में रानी चटर्जी के अलावा शक्ति कपूर भी नजर आएंगे। इसमें वो मुख्य खलनायक की भूमिका में होंगे। मेकर्स ने अभी रिलीज डेज की कोई घोषणा नहीं की है।