- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- 'मस्तराम' की एक्ट्रेस ने बयां किया डिप्रेशन का दर्द, बोली-जिन्दगी जैसी दिखती है वैसी होती नहीं
'मस्तराम' की एक्ट्रेस ने बयां किया डिप्रेशन का दर्द, बोली-जिन्दगी जैसी दिखती है वैसी होती नहीं
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड कर लेना सभी के मन में सवाल खड़ा रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? वहीं, उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आत्महत्या करने की बड़ी वजह डिप्रेशन बताती है। हालांकि, अभी पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और अब तक 27 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। ऐसे में डिप्रेशन को लेकर कई स्टार्स अपनी लाइफ से जुड़ी समस्याओं को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया कि वो लो फील कर रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी सी स्माइल के साथ फोटो शेयर की है। इसे पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने लिखा,'जिन्दगी जैसी दिखती है वैसी होती नहीं, मुस्कुराते हुए चेहरे छुपाए हैं राज गहरे.... यहां तो हर चेहरा है झूठा। 😏#feelinglow कुछ तो बता जिन्दगी #alliswell।'
इसके अलावा रानी ने अपना एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इसमें वो उन्हें ट्रोल करने वाले लोगों को चिल्लर बताती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने डिप्रेशन की बात भी कबूली थी। इसकी सबसे बड़ी वजह वो सोशल मीडिया को मानती हैं।
एक्ट्रेस ने कहा था कि वो जब भी सोशल मीडिया पर आती हैं तो खुद को और ज्यादा डिप्रेश महसूस करती हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'जब भी मैं डिप्रेश महसूस करती हूं या मुझे कभी कोई तनाव महसूस होता है, तो मैं सोशल मीडिया चेक करती हूं, फिर मैं और डिप्रेश हो जाती हूं, मुझे लगता है कि सोशल मीडिया अब आपको खुश करने से ज्यादा दुखी करता है #facebook #instagram।'
बहरहाल, अगर रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो लॉकडाउन से पहले 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 में नजर आई थीं। इसके बाद वो वेबसीरीज 'मस्तराम' को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं।
'मस्तराम' में उन्होंने काफी बोल्ड अवतार में देखा गया है। इसके कारण वो खूब चर्चा में रहीं। हालांकि, उनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था। गौरतलब है कि रानी चाटर्जी भोजपुरी से काफी समय से दूर थीं। लेकिन, अब वो एक बार से धमाकेदार एंट्री मार चुकी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'लेडी सिंघम' का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज किया गया था।
इसके अलावा रानी चटर्जी की दूसरी फिल्म 'पांचाली' का भी फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। इन दोनों ही मूवीज में एक्ट्रेस दमदार किरदार में नजर आ रही हैं।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।