- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- बुरी खबर: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब इस एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, शख्स पर लगाए ये आरोप
बुरी खबर: नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, अब इस एक्ट्रेस ने की खुदकुशी, शख्स पर लगाए ये आरोप
मुंबई. पिछले काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से खुदकुशी का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मीडिया में किसी ने किसी के आत्महत्या करने की खबर कोरोना काल में लगातार आ रही है। बीते दिनों टीवी सीरीयल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर समीर शर्मा को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने सुसाइड कर लिया है। अब भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक को लेकर खबर है कि उन्होंने भी सुसाइड कर लिया है। एक समाचार एंजेसी के मुताबिक, उन्होंने उन्होंने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर जान दे दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मुंबई के दहिसर में स्थित घर में अनुपमा की बॉडी फंदे पर लटकती पाई गई। 40 वर्षीय एक्ट्रेस द्वारा सुसाइड करने की खबर सभी के लिए एक शॉक रही है। वह अपनी मौत से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं और अपने फैन्स ने रूबरू हुई थीं।
अपने फेसबुक लाइव में अनुपमा ने लोगों के सामने अपने दिल की बात कही थी। उन्होंने इस दौरान कहा था कि किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में ये भी बताया कि किस तरह उन्हें धोखा दिया गया है। खबरों की मानें तो अनुपमा के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
इसमें अनुपमा ने ये कदम उठाने के दो कारण बताए हैं। उन्होंने इस सुसाइड नोट में लिखा, "मैंने एक दोस्त की रिक्वेस्ट पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में 10 हजार रुपए निवेश किए थे। कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे। हालांकि, कंपनी मेरा पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही है।" उन्होंने अपने सुसाइड नोट में मनीष झा नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है।
अनुपमा ने अपने सुसाइ़ड नोट में बताया कि किस तरह मनीष झा ने लॉकडाउन में उनसे उनका टू व्हीलर ले लिया था और बाद में इसे वापस करने से इनकार कर दिया। अनुपमा की आखिरी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने रात के ठीक 12 बजे बाय बाय और गुड नाइट लिखा है।
अपने फेसबुक पोस्ट में अनुपमा ने कहा है कि वह आमतौर पर फेसबुक लाइव नहीं आती हैं, लेकिन आज वह कुछ बातें शेयर करने आई हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी की मौत हो जाती है तो लोग बहुत तरह की बातें करते हैं कि अगर वह बताती तो कुछ हल निकाला जाता। लेकिन ये सब कहने की बातें हैं। किसी की कोई दिक्कत हल नहीं करता है।
अनुपमा ने कहा कि आप खुद कभी आजमा कर देखिए। इस तरह का कदम इंसान तब उठाता है जब वह थक जाता है और उसका दिमाग काम करना बंद कर देता है। अनुपमा ने अपनी पोस्ट में कहा कि 'उन्होंने इन चीजों को बहुत करीब से महसूस किया है। अगर आप किसी को जाकर ये बताते हैं कि हम ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं और हम आपको ये बता रहे हैं ताकि हमारे जाने के बाद आप ये दुनिया को बता सको। अगर आप ऐसा कहते हो तो देखो वो लोग क्या कहते हैं। उनका रिएक्शन ये होता है कि आप ये सब हमें क्यों बता रहे हैं? आप हमें दिक्कत में क्यों डालना चाहते हो। अनुपमा ने इस तरह की ढेरों बातें अपने फेसबुक लाइव में कही है।'