- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- भतीजे की खुशी की खातिर पवन सिंह ने घर पर ही किया सेलिब्रेशन, दादी के साथ मिलकर पोते ने काटा केक
भतीजे की खुशी की खातिर पवन सिंह ने घर पर ही किया सेलिब्रेशन, दादी के साथ मिलकर पोते ने काटा केक
मुंबई. भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने बीते दिन अपने भतीजे का बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday celebration) किया। इस सेलिब्रेशन में उनके साथ उनकी मां, भाई और पूरे परिवार समेत करीबी लोग पार्टी में शामिल हुए थे। इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। इसमें उनके चेहरे पर भतीजे के बर्थडे सेलिब्रेशन की खुशी उनके चेहरे पर साफ तौर से देखा जा सकती है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में पवन सिंह भतीजे (Pawan Singh Nephew) का हाथ पकड़कर केक कटवाते दिख रहे हैं और वहीं भतीजा भी उन्हें अपने हाथों से केक खिलाता दिखाई दे रहा है। इस दौरान पवन सिंह भतीजे को बस प्यार भरी निगाहों से टकटकी लगाए देखते रहे।
पवन सिंह काम से फुरसत पाकर परिवार वालों को टाइम देना नहीं भूलते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी व्यस्त भरी जिंदगी में भतीजे का बर्थडे याद रखा और उसे धूम धाम से मनाया भी। उनके भतीजे का नाम शेखर है।
लॉकडाउन के बाद पवन सिंह अपने पैतृक आवास (Pawan Singh House) पर चले गए थे, जो कि बिहार के आरा जिले में है। वहां पर उनके गुरु यानी की चाचा और भाई रहते हैं।
पवन सिंह अपनी पत्नी और बच्चे (Pawan Singh Family) के साथ मुंबई में रहते हैं। अगर उनकी मां की बात की जाए तो वो कभी गांव वाले घर तो कभी पवन सिंह के पास आ जाती हैं।
अगर पवन सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों निधी झा (Nidhi jha) के साथ फिल्म 'चांदनी' (Chandani) की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को लॉकडाउन के बाद शूट किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
पवन और निधी की इस फिल्म की चर्चा भी सोशल मीडिया पर जोरों से हैं। सेट से अक्सर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते रहे हैं।