- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- 'इश्क में जीने के लिए हर रिस्क उठा लूंगा', ये हैं खेसारी की 'सईयां अरब गइले ना' के दमदार डायलॉग्स
'इश्क में जीने के लिए हर रिस्क उठा लूंगा', ये हैं खेसारी की 'सईयां अरब गइले ना' के दमदार डायलॉग्स
मुंबई. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर से लंबे समय के बाद बड़े परदे पर देखने के लिए मिलेगी। ये जोड़ी एक साथ फिल्म 'सईयां अरब गइले ना' में नजर आने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें दमदार एक्शन और जबरदस्त रोमांस का तड़का देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में हम आपको इसके दमदार डायलॉग्स के बारे में बता रहे हैं, जो मूवी में जान डाल देते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस फिल्म के साथ दिलचस्प बात ये है कि खेसारी को इसके नाम पर ही कभी स्टारडम मिला था। 2016 में 'सईयां अरब गइले ना' का गाना रिलीज हुआ था, जो कि खूब वायरल हुआ था और लोगों ने इसे भरपूर प्यार दिया था। इस गाने के हिट होने के बाद खेसारी की किस्मत रातों रात चमक उठी थी।
अब 'सईयां अरब गइले ना' के नाम पर ही खेसारी फिल्म लेकर आ रहे हैं। ऐसे में मेकर्स इससे काफी उम्मीदें जता रहे हैं कि इसे भी दर्शक गाने के जैसा ही प्यार देंगे।
'सईयां अरब गइले ना' में खेसारी का साथ काजल राघवानी और शुभि शर्मा दे रही हैं। इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ एक्टर के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
अगर, खेसारी और काजल राघवानी स्टारर फिल्म 'सइयां अरब गइले ना' का ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें जबरदस्त एक्शन, रोमांस और कॉमेडी देखने के लिए मिल रही है। इसके साथ इसमें खेसारी ने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्म किया है। बीच में खेसारी का रेसलिंग सीन देखने के लिए मिल रहा है, जिसे देखने के बाद सलमान खान की 'सुल्तान' याद आ जाती है।
इसके अलावा, मूवी में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये एक लव स्टोरी बेस्ड है।
इसमें खेसारी राजू की भूमिका अदा कर रहे हैं, जिसे गर्लफ्रेंड से शादी के लिए सात समुंदर पार जाना पड़ता है और उन्हें 15 दिन में 15 लाख कमाने के लिए कहा जाता है। अब ये पूरी कहानी देखने के लिए फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा कि वो कैसे इस शर्त को पूरा करते हैं और कर भी पाते हैं या नहीं।
बता दें, फिल्म का ट्रेलर मंगलवार की सुबह यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जिसे महज चंद घंटों में ही चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म ‘सईयां अरब गइलें ना’ की शूटिंग दुबई, मुंबई और गुजरात के मनोरम लोकेशन पर हुई है। यह भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग लार्ज स्केल पर दुबई में की गई है।
यशी वीजन प्रोडक्शन की इस फिल्म से खेसारीलाल यादव को काफी उम्मीदें हैं। इसे अभय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है और प्रीमांशु सिंह ने इसका डायरेक्शन किया है।
कहा जा रहा है कि ये खेसारी की इस साल की सबसे बड़ी हिट हो सकती है।
ट्रेलर में आखिरी सीन का खेसारी का डायलॉग।