- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- इस नाम से पुकारा जाता है निरहुआ और आम्रपाली को, जान लें दोनों के बारे में इंटरेस्टिंग बातें
इस नाम से पुकारा जाता है निरहुआ और आम्रपाली को, जान लें दोनों के बारे में इंटरेस्टिंग बातें
मुंबई. आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua And Amrapali dubey) की जोड़ी भोजपुरी की हिट जोड़ियों में से एक हैं। दोनों स्टार्स की फिल्म जब भी सिनेमाघरों में आती है तो धमाल मचा जाती है। एक्ट्रेस ने निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से 2014 से भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले वो हिंदी टीवी सीरियल्स 'रहना तेरी पलकों की छांव में' (Rehna Teri Palko ki Chhav mein) में काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्हें 'मेरा नाम रोशन करेगी रीत' में देखा गया। हालांकि, उन्हें कुछ खास नेम और फेम नहीं मिल पाया तो उन्होंने भोजपुरी का रुख किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' (2014) से भोजपुरी में डेब्यू किया था।
भोजपुरी में अब तक निरहुआ और आम्रपाली 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस ये बात एक्ट्रेस एक बार 'द कपिल शर्मा शो' में बताई थी।
भोजपुरी में निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ इतनी ज्यादा फिल्मों में काम करने के कारण इनके अफेयर की चर्चा रहती हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो ये पति-पत्नी भी लगने लगे थे।
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की रील और रियल लाइफ दोनों की कैमिस्ट्री खूब भाती है।
भोजपुरी में आने से पहले आम्रपाली हिंदी टीवी सीरियल 'रहना तेरी पलकों की छांव में' कर चुकी हैं। इसमें उन्होंने सुमन के किरदार से लोकप्रियता हासिल की थी।
इसके साथ ही आम्रपाली ने टीवी सीरियल 'मेरा नाम रोशन करेगी रीत' में भी काम किया है।
आम्रपाली दुबे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ताल्लुक रखती हैं।
इंडस्ट्री में आम्रपाली को यूट्यूब क्वीन तो निरहुआ को जुबली स्टार कहा जाता है।
आम्रपाली अपनी लोकप्रियता और एक्टिंग को देखते हुए एक फिल्म के लिए 25-30 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
वहीं, निरहुआ की बात की जाए तो वो एक फिल्म के लिए 35-40 लाख रुपए चार्ज करते हैं।