- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- अक्षरा सिंह ने बेडरूम से शेयर किया सेक्सी लुक, संचिता बनर्जी ने डाले मोनालिसा के पति पर डोरे !
अक्षरा सिंह ने बेडरूम से शेयर किया सेक्सी लुक, संचिता बनर्जी ने डाले मोनालिसा के पति पर डोरे !
एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh bedroom look went viral Sanchita Banerjee scolded Monalisa husband : भोजपुरी वीकेंड मसाला में इस बार कुछ नए गाने रिलीज़ किए गए हैं। हमेशा की तरह मोनालिसा, नम्रता मल्ला अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार और हॉट पिक्स शेयर किए हैं। वहीं मोनालिसा के पति विक्रांस सिंह राजपूत ने सुर्खियां बटोरी हैं। वहीं बीते सप्ताह तो शिल्पी राज और उनके साथ तीन एक्ट्रेस और भोजपुरी फिल्म की एक पूरी टीम दुबई में शूट किए गाने यूट्यूब पर शेयर कर रहे थे। प्रियंका सिंह और खेसारी का नया गाना यूपी-बिहार रिलीज़ हो गया है। वहीं टुनटुन यादव का नया गाना साड़ी पर खेसारी भी रिलीज़ हुआ है। देखें बीते सप्ताह की बड़ी खबरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
Namrata Malla का कन्नड़ मूवी में किया आयटम डांस जमकर वायरल हुआ था। छोटी सी ड्रेस में बेहद कातिलानाडांसकरती नज़र आई थी।
Monalisas husband Vikrant Singh Rajput romancing Sanchita Banerjee : टीवी सीरियल स्मार्ट जोड़ी मोनालिसा और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत बेहद पसंदीदा जोड़ी थी। वहीं बीते सप्ताह एक्ट्रेस संचिता बनर्जी और विक्रांत सिंह राजपूत की एक पिक जमकर वायरल हुई थी। ये पिक्स उनकी आने वाली भोजपुरी मूवी 'ये बंधन है प्यार का' की हैं। दोनों की ये रोमांटिक तस्वीर फिल्म के सेट से वायरल हुई थी।
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने बीते सप्ताह बेडरूम से नया वीडियो शेयर किया है। अक्षरा सिंह (Akshara Singh ) ने झुलनिया (Song Jhulaniya) में हॉट अदाओं का जलवा दिखाया था। एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने को-एक्टर के साथ हॉट डांस करती दिखी ।
शिल्पी राज के गाने इंटरनेट पर वायरल हो जाते है। वहीं उनका नया गाना पियवा दुबईया घुमावे आज 24 अगस्त को Worldwide Records Bhojpuri के आधिकारिक चैनल पर रिलीज़ हो गया था, इसपर जमकर व्यूज़ मिले हैं।
प्रियंका सिंह ने खेसारी लाल यादव के साथ 'यूपी-बिहार' सांग भी रिलीज़ हुआ था, जो बीते सप्ताह जमकर वायरल हुआ था।
ये साग खेसारी लाल और मेघा शाह पर फिल्माया गया है। 'यूपी-बिहार' यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है।