- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- पवन सिंह के साथ बेडरूम में बेकाबू हुईं अक्षरा सिंह, 'करो ना मर्द वाला रोल' सांग को मिले 6.8 मिलियन व्यूज
पवन सिंह के साथ बेडरूम में बेकाबू हुईं अक्षरा सिंह, 'करो ना मर्द वाला रोल' सांग को मिले 6.8 मिलियन व्यूज
एंटरटेनमेंट डेस्क, Akshara Singh, Pawan Singh uncontrollable in bedroom । पवन सिंह और अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म धड़कन का सांग मर्द वाला रोल जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल भोजपुरी स्टार पवन सिंह इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं । एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके मुताबिक उनकी फिल्मों में हीरोइन के लिए कोई स्कोप नहीं होता है। वहीं वो अपनी को- एक्ट्रेस की इज्ज़त भी नहीं करते हैं। हालांकि तमाम आरोपों के बीच पवन सिंह को फायदा ही हुआ है। उनके पुराने गाने सर्च किए जा रहे हैं। अक्षरा सिंह के साथ उनका बेडरूम सांग बहुत पसंद किया जा रहा है । देखें इस गाने के पिक्स और वीडियो...
- FB
- TW
- Linkdin
)
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का 'करो ना मर्द वाला रोल' गाने में इरोटिक डांस मूव्स ने फैंस को क्रेज़ी कर दिया है । सेंसुअस बेडरूम रोमांस ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है ।
भोजपुरी इंडस्ट्री में हॉट वीडियो सांग बहुत पॉप्युलर हैं। भोजपुरिया फैंस भी इंडस्ट्री आइकॉन पर जमकर प्यार बरसाते हैं। वहीं यामिनी सिंह के साथ विवाद की वजह से पवन सिंह की सर्चिंग बढ़ गई है।
पवन सिंह और अक्षरा सिंह इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल्स में शुमार किए जाते हैं। उनके ज्यादातर वीडियो इंटरनेट पर चर्चा बटोरते हैं। इस गाने को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें... (WATCH VIDEO)
पवन सिंह और अक्षरा सिंह बेखौफ और बिंदास अंदाज़ में बेडरूम में रोमांस करते दिख रहे हैं। दोनों ने हॉट डांस मूव्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
वीडियो में अक्षरा सिंह अपने को- एक्टर पवन सिंह को रिझाती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच ज़बरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है। 'करो ना मर्द वाला रोल' गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
धड़कन फिल्म के इस गाने में पवन सिंह ने पिंक सैंडो बनियान और नीली पैंट पहनी है, वहीं अक्षरा ने कलरफुल ब्लाउज के साथ ऑरेंज साड़ी में सेंसुअस अदाएं दिखा रही हैं । जब ये दोनों साथ होते हैं तो फैंस के पसीने छूट जाते हैं।
इस गाने को वेब म्यूजिक (Company/ Label :- Wave music ) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इस गाने के वीडियो को अब तक 6,817,632 व्यूज मिल चुके हैं।
फिल्म 'धड़कन' का गाना 'करो ना मर्द वाला रोल' गाने को पवन सिंह और कल्पना ने अपनी आवाज़ें दी हैं, जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। इसका संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है।
पवन सिंह और अक्षरा सिंह अब साथ काम नहीं करते हैं। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि दोनों एक बार फिर साथ नजर आएंगे। यही वजह है कि उनकी पुरानी फिल्में और गाने इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं।
ताज़ा घटनाक्रम में यामिनी सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाए हैं, वहीं उनके साथ सबसे हिट जोड़ी बनाने वाली अक्षरा सिंह भी उन पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-
बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी
'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं
DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के ये 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 3 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
ऊंट पर बैठते ही निकल गई शहनाज गिल की चीख, जानें क्यों 'अम्मा अम्मा' चिल्लाने लगी एक्ट्रेस