- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- निरहुआ के साथ इस एक्ट्रेस के रिलेशनशिप के हैं चर्चे, बताया कब कर रही हैं शादी
निरहुआ के साथ इस एक्ट्रेस के रिलेशनशिप के हैं चर्चे, बताया कब कर रही हैं शादी
मुंबई. भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अक्सर अपनी फिल्में और गाने को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। इन दिनों लॉकडाउन और कोरोना की वजह से सभी स्टार्स अपने घरों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में आम्रपाली दुबे ने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बात की और उनके सवालों का जवाब दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आम्रपाली लाइव देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होता है। वे उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं और एक्ट्रेस को बताते हैं कि आम्रपाली को देखकर उन्हें कितनी खुशी है।
इसी बीच आम्रपाली ने कई फैंस ने उनकी शादी से लेकर सवाल किया। एक फैन ने पूछा कि आप शादी कब करोगी? इस पर आम्रपाली दुबे ने कहा कि अभी उनका शादी का कोई इरादा नहीं है।
बहरहाल, आम्रपाली दुबे निरहुआ के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं, हालांकि दोनों स्टार्स ने अपनी रिलेशनशिप को दोस्ती का नाम दिया है।
लॉकडाउन के बीच निरहुआ से ना मिल पाने की वजह से उन्होंने उनके साथ एक पुरानी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी और एक्ट्रेस ने उन्हें याद किया था।
बता दें, आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फिल्मों की शुरुआत निरहुआ की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से की थी। इसमें उनकी एक्टिंग को और दोनों स्टार्स के बीच की कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था।
इस फिल्म के लिए आम्रपाली को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी दिया गया था।