Mon, 07 Jul, 2025 IST
hindi
MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaMarathimynation
Follow us on
  • whatsapp
  • YT video
  • Facebook
  • insta
  • Twitter
Download App
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • ज्योतिष
  • Home
  • Auto
  • Automobile News
  • Ola Scooter की Test Ride, 1000 शहरों-कस्बों में मिलेगी सुविधा, देखें Electric scooter की पूरी डिटेल

Ola Scooter की Test Ride, 1000 शहरों-कस्बों में मिलेगी सुविधा, देखें Electric scooter की पूरी डिटेल

ऑटो डेस्क। Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) ने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों की टेस्ट राइड के लिए मेगा प्लान का ऐलान किया है। कंपनी जल्द ही देशभर के 1,000 शहरों में Ola Scooter की टेस्ट राइड शुरु करेगी। कंपनी ने ओला स्कूटर की टेस्ट राइड (Ola Scooter Test Ride) सबसे पहले 10 नवंबर को 4 शहर बेंगलुरू, दिल्ली, अहमदाबाद और कोलकाता में शुरू की थी। वहीं कंपनी ने 19 नवंबर से चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई और पुणे में भी इसकी टेस्ट राइड शुरु कर दी है। देश भर में शुरू होने जा रही Ola Scooter की टेस्ट-राइड का अवसर उन ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिन्होंने Ola S1 की बुकिंग कराई है। इन शहरों में इसे चलाकर देखने- समझने की प्रोसेस शुरु कर दी गई है...  

4 Min read
Contributor Asianet
Published : Nov 21 2021, 10:06 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18

27 नवंबर से वह सूरत, तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, कोयंबटूर, वडोदरा, भुवनेश्वर, तिरुपुर, जयपुर और नागपुर में भी इसकी टेस्ट राइड शुरू हो जाएगी। वहीं अब कंपनी ने एक बयान में कहा है कि अगले महीने की 15 तारीख( 15 दिसंबर 2021) से वह देशभर के 1,000 शहरों में Ola Scooter की टेस्ट राइड शुरु करेगी। इस बारे में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट भी किया है। 

28

ओला इलेक्ट्रिक के चीफ बिजनेस ऑफिसर अरुण सिरदेशमुख (Chief Business Officer Arun Sirdeshmukh )ने कहा, "हम आने वाले कुछ समय में टेस्ट राइड को तेजी से बढ़ा रहे हैं और देश के 1000 से अधिक शहरों और कस्बों को अभियना में शामिल करेंगे। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर कस्टमर को दिसंबर के मध्य तक टेस्ट राइड की सुविधा मिल सके। यह टेस्ट राइड का अब तक का सबसे तेज और बड़ा राष्ट्रीय अभियान होगा।  ऑटोमोटिव रिटेल में क्रांति हमारे डायरेक्ट टू कंज्यूमर मॉडल से संभव हुई है।"
 

38

इस गाड़ी को चार्ज करना बेहद आसान
 इस ईवी मोपेड को चार्ज करना बहेद आसान है। इसमें चार्जिंग स्टेशन से प्लग निकालकर मोपेड में दिए सॉकेट में फिट कर देना होता है, ठीक वैसे ही जैसे हम कोई चाबी गाड़ी में लगा रहे हों। ओला इलेक्ट्रिक के हाइपरचार्जर (hypercharger) ई-स्कूटर की बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में आधे से ज्यादा चार्ज किया जा सकता है। वहीं ये स्कूटर 75 किमी की हाफ साइकिल रेंज की दूरी तय कर सके। कंपनी की वेबसाइट में किस शहर में चार्जर लगाया जाएगा उसकी पूरी लिस्ट दी गई है और टियर I और टियर II के ज्यादातर शहर इसके चार्जिंग नेटवर्क के तहत कवर किए जाएंगे। 

48

नीदरलैंड दूतावास के राजदूत ने जताई खुशी
ola के 9 इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल भारत में नीदरलैंड के तीन राजनयिक मिशनों में किया जाएगा नीदरलैंड दूतावास के राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग ( Maarten van den Berg, Ambassador of the Netherlands Embassy ) ने कहा, "हम इन कस्टम-डिज़ाइन किए गए ओला S1 Pro स्कूटर को खरीदने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वे नीदरलैंड के लोगो के साथ डच ओरांजे रंग में खूबसूरती से डिजाइन और अनुकूलित किए गए हैं।" बर्ग ने यह भी कहा कि Embassy ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने की अपनी प्रतिबद्धता के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में ओला एस1 को चुना है। बर्ग ने कहा, "शहरी वातावरण में जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए इलेक्ट्रिक की तरफ रूख करना ही होगा। मैं वाहनों की डिलीवरी के लिए तत्पर हूं ताकि हम अपने वाहनों को Ola S1 और S1Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर से बदल सकें।
 

58

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की जमकर हुई बुकिंग
इन स्कूटर्स को 15 अगस्त को लॉन्च किया था। दोनों स्कूटरों की बुकिंग लॉन्च के एक महीने बाद दो दिन के लिए खोली गई थी। OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर वाहन निर्माता ने दावा किया कि उसने बुकिंग प्रोसेस के जरिए से पहले ही 1,100 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख की कीमत में लॉन्च किया गया है, वहीं Ola S1 प्रो स्कूटर 1.30 लाख रुपए में ग्राहकों को दी जा रही है। इस कीमत में देश के विभिन्न  राज्य के आधार पर मिलने वाली सब्सिडी  शामिल नहीं है।

68

सिंगल चार्ज में 180km तक की रेंज
Ola Electric Scooter S1 मॉडल सिंगल चार्ज पर लगभग 120 किमी की सर्विस देता हैं, इस स्कूटर की कीमत 1लाख रुपए है।  S1 प्रो सिंगल चार्ज पर लगभग 180 किलोमीटर चलता है।  S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये तय की गई है, इस स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है।
 

78

 ओला एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है।  इसमें 3.97kWh का बैटरी बैकअप है, इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिये गए हैं। टॉप-एंड S1 Pro को 10 कलर ऑप्शन और तीन अतिरिक्त फीचर्स - हिल होल्ड सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट में के साथ खरीदा जा सकता है।

88

महिलाएं संचालित कर रहीं फैक्ट्री
ओला फ्यूचर फैक्ट्री पूरी तरह से 10,000 महिलाओं के समूह द्वारा संचालित की जा रही है। ईवी निर्माता के संयंत्र के पहले चरण के निर्माण की शुरुआत के 6 महीने के भीतर पहला ई-स्कूटर कारखाने से बनकर तैयार हो गया था। बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। 15 सितंबर को इसकी बिक्री शुरू की गई थी और महज 1 दिन में 600 करोड़ रुपये की कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक गए थे।

Contributor Asianet
About the Author
Contributor Asianet
 
Recommended Stories
Top Stories
Asianet
Follow us on
  • whatsapp
  • YT video
  • Facebook
  • insta
  • Twitter
  • Andriod_icon
  • IOS_icon
  • About Us
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved