- Home
- Auto
- Automobile News
- मात्र 13 हजार में खरीदें पल्सर और अपाचे जैसी स्पोर्ट्स बाइक, कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा ऑफर
मात्र 13 हजार में खरीदें पल्सर और अपाचे जैसी स्पोर्ट्स बाइक, कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा ऑफर
ऑटो डेस्क : यूथ में इस समय बाइक्स का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। ब्यॉज की चाह होती है कि वह सबसे स्टाइलिश बाइक चलाए लेकिन बाइक्स खरीदना आजकल कार खरीदने के बराबर महंगा हो गया है। ऐसे में बाइक लेना युवाओं के लिए मुश्किल है पर अगर आप शॉपिंग वेबसाइट Droom से बाइक लेते हैं तो बेहद ही कम कीमत में आप सेकेंड हैंड स्पोर्ट्स बाइक खरीद सकते हैं। इस समय कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Bajaj Pulsar और TVS Apache जैसी स्पोर्ट बाइक्स सिर्फ13 हजार रुपए में मिल रही है। तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Yamaha Fazer
यामहा कि शानदार स्पोर्ट बाइक फेजर भी इस वेबसाइट पर बेचने के लिए मौजूद है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2010 का मॉडल है और यह 52, 770 किलोमीटर तक चल चुकी है। सेकेंड हैंड इस बाइक की कीमत महज 14, 000 रुपये है।
फीचर्स
यामाहा फेजर में 150 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड और 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है। यह बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होने के साथ-साथ देखने में भी काफी स्टाइलिश है।
Bajaj Pulsar 150
बजाज पल्सर भी इस वेबसाइट पर बिक रही है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2013 का मॉडल है और अब तक यह बाइक 25, 000 किलोमीटर तक चल चुकी है। ये फोर्थ पार्टी बाइक है। इस बाइक की कीमत महज 13, 000 रुपये तय की गई है।
फीचर्स
बजाज पल्सर 150 में 149.5 सीसी एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो की ज्यादा पावर देता है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 15लीटर है। वैसे तो बजाज पल्सर 150 की कीमत 91 हजार से लेकर 1 लाख रुपए है पर इस साइट पर ये बाइक 13 हजार रुपए की मिल रही है।
TVS Apache RTR
टीवीएस मोटर्स की बाइक अपाचे आरटीआर 160 भी इस वेसाइट पर उपलब्ध है। Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह बाइक 2007 का मॉडल है और अब तक 30, 000 किलोमीटर तक चल चुकी है। सेकेंड इस बाइक की कीमत महज 15, 500 रुपये तय की गई है।
फीचर्स
इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS अपाचे आरटीआर में 177.4 सीसी का SI, 4 स्ट्रॉक, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाली इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(नोट: खबर में जो जानकारी दी गई है वह Droom वेबसाइट के रेफरेंस से है। आपसे अनुरोध हैं कि पुरानी बाइक खरीदने से पहले उसकी कंडिशन और पेपर्स की जांच अच्छे से कर लें।)