- Home
- Auto
- Automobile News
- इस हाईटेक एयरपोर्ट पर नहीं उतरेगी एक भी फ्लाइट, सिर्फ उड़ती कार की होगी लैंडिंग
इस हाईटेक एयरपोर्ट पर नहीं उतरेगी एक भी फ्लाइट, सिर्फ उड़ती कार की होगी लैंडिंग
ऑटो डेस्क: आखिरकार उड़ने वाले कार का सपना अब हकीकत बनने ही वाला है। कई कंपनियों द्वारा उड़ने वाली कार बना लेने का दावा किया जाता है। कई कार की टेस्टिंग भी हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक तो उड़ने वाली कारें मार्केट में आ ही जाएंगी। इस बात को अब मजबूती मिली है ब्रिटेन में बन रहे एक ऐसे हवाई अड्डे से जहां कोई प्लेन नहीं, बल्कि उड़ने वाली कार लैंड करेंगी। जी हां, ये एयरपोर्ट बन रहा है कोवेंट्री शहर में। फ़्लाइंग कारों का ये हवाई अड्डा इस साल के आखिरी तक बनना शुरू हो जाएगा। कुछ ऐसा दिखेगा ये एयरपोर्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ब्रिटेन के कोवेंट्री में इस साल नवंबर में उड़ने वाली कारों का एयरपोर्ट बनना शुरू हो जाएगा। इसका मॉडल बन चूका है। इसमें यात्रियों को ले जाने वाले ड्रोन कार के लैंडिंग और टेक ऑफ पैड बनाए जाएंगे।
कई सालोँ से एयरटैक्सी का कांसेप्ट लोगों के सामने है। कई बारे उड़ने वाली कुछ कारों एक्सपेरिमेंट भी किया गया। लेकिन अभी तक मार्केट में ये कार नहीं आ पाई। पर अब इसके एयरपोर्ट के बनने से साफ़ हुआ है कि जल्द ही एयरटैक्सी सेवा शुरू हो जाएगी।
इस एयरपोर्ट को ब्रिटेन की स्टार्ट अप कंपनी अर्बन एयरपोर्ट ने साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई के साथ बनाने का फैसला किया है। इसका ढांचा बना लिया गया है। एयरपोर्ट के जरिये पैसेंजर्स एक से दूसरे जगह जा पाएंगे।
इस एयरपोर्ट को बनाने में 12 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। कोवेंट्री में बनने वाले इस एयरपोर्ट के कारण ये शहर भविष्य का हिस्सा कहा जाने लगा है। इस मॉडल के बनने के बाद अन्य शहरों और देशों में भी कार के एयरपोर्ट बनेंगे।
इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे अर्बन एयरपोर्ट के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष रिकी संधू ने बताया कि ब्रिटेन सरकार और हुंडई के साथ मिलकर काम करते हुए वो दुनिया को उसका पहला एयर कार हवाई अड्डा देंगे।
इस आइडिया के पीछे की वजह बताते हुए संधू ने कहा कि कई कंपनियां उड़ने वाली कार बनाने की होड़ में है। लेकिन उन्होंने इसके लिए बुनियादी ढांचे की कोई तैयारी नहीं की।
जैसे ट्रेन पर चढ़ने या उतरने के लिए रेलवे स्टेशन होते हैं वैसे ही एयरकार के लिए भी तो एयरपोर्ट होना चाहिए। इसलिए उनकी कम्पनी इस एयरपोर्ट को बनाने की तैयारी में लग गई है।