- Home
- Auto
- Automobile News
- कोरोना से जंग: एमजी मोटर भारत में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को मुफ्त में देगी 100 हेक्टर एसयूवी
कोरोना से जंग: एमजी मोटर भारत में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को मुफ्त में देगी 100 हेक्टर एसयूवी
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण देश संकट में है। ऐसे में कई लोग हैं जो आगे आ मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। अब इस कड़ी में MG Motor India का भी नाम जुड़ गया है। कंपनी ने तय किया है कि संकट को देखते हुए मई-2020 के अंत तक देशभर में सामुदायिक सेवा के लिए 100 MG Hector प्रदान करेगी।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
कंपनी कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों, चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों, पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को नि: शुल्क 100 MG Hector प्रदान करेगी।
25
सभी कारों को ईंधन और ड्राइवरों के साथ उबलब्ध करवाया जाएगा। कंपनी ने यह फैसला इस लिए लिया ताकि कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें।
35
ये सभी कारें लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के नियमों का पालन करते हुए आपूर्ति कराई जाएगी।
45
बतादें कि इससे पहले भी MG Motor ने कोरोना से लड़ने के लिए वेंटिलेटर, पीपीई किट, सर्जिकल मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र खाद्य और राशन दान किए हैं।
55
कंपनी सिर्फ भारत में ही नहीं UK में भी 100 एमजी जेडएस ईवी बांटने वाली है। ताकी संकट के समय में इस लड़ाई को और भी बेहतर तरीके से लड़ी जा सके।