- Home
- Auto
- Cars
- Tata Nexon, Tiago, Tigor सहित कई कार मॉडल पर 85 हजार तक का डिस्काउंट, देखें टाटा का जबरदस्त ऑफर
Tata Nexon, Tiago, Tigor सहित कई कार मॉडल पर 85 हजार तक का डिस्काउंट, देखें टाटा का जबरदस्त ऑफर
ऑटो डेस्क, Tata announced bumper discount : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जनवरी 2022 में अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है। नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी छूट के रूप में ये डिस्काउंट ऑफर किया गया है। टाटा ने यह डिस्काउंट Tata Nexon, टाटा टियागो (Tiago), हैरियर (Harrier) टाटा अल्ट्रॉज और सफारी (Safari) जैसे मॉडल पर ऑफर किया है। हालांकि Tata Punch, Nexon EV और Tigor EV डिस्काउंट लिस्ट में शामिल नहीं हैं। यह ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक ही वैध है। देखें किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया गया है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
Tata Nexon
टाटा नेक्सन की प्राइस 7.30 लाख से शुरू होती है और 13.35 लाख तक जाती है। नेक्सन के पेट्रोल वर्ज़न की कीमत 7.30 लाख से स्टार्ट होकर 12.00 लाख तक जाती है। वहीं डीजल इंजन की कीमत 8.60 लाख रुपए से शुरु होकर 13.35 लाखचत जाती है। नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 25 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसके 2021 नेक्सॉन डीजल मॉडल पर 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। पेट्रोल मॉडल पर 5 हजार रुपये और नेक्सॉन डीजल पर 10 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया गया है।
Tata Harrier
टाटा हैरियर की प्राइस 14.39 लाख से शुरू होती है और 21.19 लाख तक जाती है। हैरियर के लिए डीज़ल वर्ज़न की प्राइस 14.39 लाख - ₹ 21.19 लाख के बीच है। इस एसयूवी पर कंपनी ने 85 हजार तक की छूट ऑफर की है। बीते साल 2021 के मॉडल पर कंपनी 60 हजार रुपये तक की नगद छूट और एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं 2022 हैरियर पर 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं कंपनी ने इस एसयूवी पर 25 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया है।
Tata Safari
टाटा सफारी की प्राइस 14.99 लाख से शुरू होकर 23.19 लाख तक जाती है। टाटा सफारी कुल 20 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सफारी का बेस मॉडल एक्सई है और टॉप वेरिएंट टाटा न्यू सफारी एक्सजेडए प्लस गोल्ड एटी की प्राइस ₹ 23.19 लाख है। टाटा सफारी एसयूवी पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया गया है। इसके 2021 मॉडल पर 60 हजार रुपये तक की नगद छूट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। 2022 सफारी मॉ़डल पर कंपनी ने 40 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस देने का ऐलान किया है। इस एसयूवी पर कार्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
Tata Tigor
कॉम्पैक्ट सेडान Tata Tigor पर कंपनी ने 35 हजार रुपये तक की छूट ऑफर की है। 2021 मॉडल वाले टिगोर पर 25 हजार रुपये तक की नगद छूट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं 2022 टिगोर पर 20 हजार रुपये की नगद छूट और एक्सचेंज बोनस का ऑफर किया है। इस कार पर कंपनी 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। इसकी दिल्ली के किसी एक्स शो रूम में कीमत 5.67 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Tiago
देसी कार निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी Tiago की शुरुआती हैचबैक पर 30 हजार तक की छूट ऑफर की है। 2021 मॉडल पर 25 हजार रुपये तक की नदग छूट और एक्सचेंज बोनस ऑफर किया है। वही 2022 टियागो पर 20 हजार रुपये की नगद छूट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। कंपनी ने इस कार पर 5 हजार रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया है। टाटा टियागो हैचबैक की प्राइज 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका टॉप वेरिएंट 7.07 लाख रुपये का है।