- Home
- Auto
- Cars
- पड़ोसी देश में भारी डिमांड के बाद लॉन्च करनी ही पड़ी Tigor EV, भारत की ईवी कारों को लेकर क्रेजी हुए लोग
पड़ोसी देश में भारी डिमांड के बाद लॉन्च करनी ही पड़ी Tigor EV, भारत की ईवी कारों को लेकर क्रेजी हुए लोग
ऑटो डेस्क । Tata Tigor EV को नेपाल के मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने नई कार को सिपरडी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड ( Sipradi Trading Pvt. Ltd ) के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है। नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत बेस XE ट्रिम के लिए NPR 29.99 लाख से शुरू हुई है और टॉप-स्पेक XZ+ ट्रिम के लिए NPR 32.99 लाख तक है। नई टिगोर ईवी 306 किलोमीटर की extended ARAI सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है। वहीं Tata Motors ने नई Tigor EV को पड़ोसी देश में तीन वेरिएंट्स- XE, XM, XZ+ (XZ+ डुअल टोन ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। देखें इस कार की डिटेल...
- FB
- TW
- Linkdin
)
भारत के पड़ोसी देशों बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब लोग जीरो एमिशन व्हीकल के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। नेपाल के अलावा पाकिस्तान में भी ईवी की मांग तेजी से बढ़ रही है।
306 किलोमीटर की रेंज
नई टिगोर ईवी 306 किलोमीटर की extended ARAI सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है। यह एक 26-kWh लिक्विड-कूल्ड, हाई एनर्जी डेनसिटी बैटरी पैक पैक (high energy density battery pack) करता है जो IP67 रेटेड भी है। इसके मोटर से कुल आउटपुट 55 kW (पावर) और 170 Nm (पीक टॉर्क) है।
तीन वेरिएंट्स- XE, XM, XZ+ में कराई गई उपलब्ध
Tata Motors ने नई Tigor EV को नेपाल में तीन वेरिएंट्स- XE, XM, XZ+ (XZ+ डुअल टोन ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। कार को 8 साल और 160,000 KM बैटरी और मोटर वारंटी के साथ पेश किया गया है।
नई कार की कुछ प्रमुख विशेषताओं में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, पोर्टेबल चार्जिंग केबल शामिल हैं।
नेपाल में टिगोर ईवी के लॉन्च पर बोलते हुए, टाटा मोटर्स के पीवीआईबी प्रमुख मयंक बाल्दी ( Mayank Baldi, Head PVIB, Tata Motors) ने कहा, “ग्राहकों को दी गई सुविधाओं के कारण इस ईवी को तेजी से लोकप्रियता मिल रही है। इससे पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिल रही है।
नेक्सॉन ईवी की बढ़ रही डिमांड
इलेक्ट्रिक कारों में इस समय नेक्सॉन ईवी नेतृत्व कर रही है। ये आज बाजारों में सबसे लोकप्रिय ईवी है। वहीं नेपाल का बाजार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बहुत तेजी से डिमांड बना रहा है।
बाल्दी ने कहा कि हम आज Tigor EV को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो सक्षम Ziptron टेक्नोलॉजी द्वारा ऑपरेट है। Tigor EV उन सभी सेडान ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो एक ऐसे वाहन की तलाश कर रहे हैं जो तकनीकी रूप से उन्नत, आरामदायक (advanced, comfortable) और सेफ्टी फीचर्स मानकों पर हाई हो, साथ ही पर्यावरण के अनुकूल आवागमन भी हो, जो इसे खरीदारों के लिए एक शानदार ऑप्शन बनाता है।