- Home
- Auto
- Cars
- Maruti Suzuki की कारों में तकनीकी समस्या, 20 हजार कारें होंगी रिकॉल, अपनी कार के बारे में ऐेसे करें पता
Maruti Suzuki की कारों में तकनीकी समस्या, 20 हजार कारें होंगी रिकॉल, अपनी कार के बारे में ऐेसे करें पता
ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने व्हील रिम के गलत आकार ( incorrect making of wheel rim size) को दुरुस्त करने के लिए मारुति ईको वैन ( Maruti Eeco van) की लगभग 20,000 यूनिट्स को वापस बुलाने के आदेश जारी किए हैं। एक नियामक फाइलिंग में (regulatory filing) में मारुति सुजुकी ने कहा कि यह नियमित निरीक्षण ( routine inspection) के दौरान पाया गया कि कंपनी की इकॉनामिक वैन की कुछ यूनिट्स में बड़ी खामी पाई गई है। देखें कैसे करें कंपनी से कॉन्टेक्ट...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस तारीख के बीच निर्मित कारों में समस्या
कंपनी के इस रिकॉल में 19 जुलाई से 2021 के 5 अक्टूबर के बीच बनी मारुति सुजुकी ईको यूनिट्स शामिल हैं। रिकॉल प्रोसेस के दौरान, संभावित रूप सेइफेक्टिड यूनिट्स इंसपेक्शन किया जाएगा और यदि कोई खराबी पाई जाती है, तो समस्या को दुरुस्त किया जाएगा।
पूरी तरह से टेक्नीकल है समस्या
कंपनी का साफ कहना है कि ये समस्या पूरी तरह से टेक्नीकल है इसका कार सेफ्टी और पर्यावरण पर कोई असर नहीं पड़ता है," मारुति ने आगे बताया, जल्द में इन कार यूनिट्स के मालिकों से संपर्क किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक कारों में गलत व्हील रिम लगाया गया है। अब इसे दुरुस्त किया जाएगा। बता दें कि ईको वैन का बड़ी तादाद में एंबुलैंस में उपयोग होता है।
डीलर से ऐसे करें संपर्क
अगर किसी के पास ईको मॉडल है जिसमें संभावित रूप से यह खराबी हो सकती है, तो उसे वाहन को अधिकृत मारुति वर्कशॉप ( authorized Maruti workshop) में ले जाना होगा।
ऑप्शन के तौर पर ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं । इस दौरान चेसिस नंबर के साथ एक फॉर्म भर सकते हैं ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि उनकी विशेष कार को जांच की जरुरत है या नहीं।