Honda ने किया Year end sale का ऐलान, City, Amaze, Jazz सहित इन मॉडलों पर भारी डिस्काउंट
ऑटो डेस्क, Honda year end sale : होंडा ने अपनी कई कारों पर ईयर एंड सेल का ऐलान किया है। इस महीने होंडा की गाड़ियों पर 45 हजार रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट, फ्री एक्सेसरीज और एक्सचेंज बेनिफिट ऑफर किए गए हैं। छूट का लाभ 31 दिसंबर 2021 तक उठाया जा सकता है। कंपनी ने Honda City, Honda Amaze, Honda WR-V, Honda Jazz पर शानदार ऑफर दिया है। अगले साल की शुरुआत में कई कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। वहीं होंडा का ये ऑफर जबरदस्त है। देखें विभिन्न मॉडलों पर कंपनी का ऑफर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
5th generation Honda City
5th generation होंडा सिटी के सभी वेरिएंट्स पर कंपनी ने 45,108 रुपये तक की छूट ऑफर की है। इसमें 7,500 रुपये का नगद छूट या 8,108 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज ली जा सकती है।यदि आप अपनी पुरानी होंडा कार को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 15 हजार रुपये का कार एक्सचेंज बेनिफिट भी दिया जाएगा। वहीं 5000 रुपये का loyalty bonus और 9000 रुपये का exchange bonusभी दिया जाएगा। 8,000 रुपये का corporate discount भी दिया जा रहा है।
Honda Jazz
होंडा जैज हैचबैक कार पर कंपनी ने 35,147 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। इसमें 10 हजार रुपये तक की नगद छूट या 12,147 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज खरीदी जा सकती है। 5 हजार रुपये का car exchange benefit, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट दिया जाएगा। कार की प्राइज 7.65 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Honda WR-V
होंडा WR-V पर भी कंपनी ने अच्छा खासा ऑफर दिया है। इसके Petrol Variants पर 28 हजार रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। कंपनी ने इस कार पर 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया है। इस कार की कीमत 7.65 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
4th Generation Honda City
4th Generation Honda City मॉडल पर भी कंपनी ने दाम कम किए हैं। इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 22 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। कस्टमर को 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। कार की कीमत 9.29 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Honda Amaze
कॉम्पैक्ट सेडान Honda Amaze पर 15 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ग्राहकों को 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 6000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार की कीमत 6.32 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price, 4 Dec 2021, आपके शहर के पेट्रोल और डीजल के दामों में क्या हुआ बदलाव, यहां देंखें
खुशी से झूम उठेगा आपका बच्चा, Tesla ने लॉन्च की चाइल्ड स्पेशल Electric bike, कीमत 1.42 लाख
Auto sector सहित Electronics industry को भारी नुकसान, Parliament में केंद्रीय मंत्री ने बताया
2021 India Bike Week : Honda की ये दो दमदार मोटर साइकिल धूम मचाने को तैयार, देखें इसका दमदार इंजन
रूस की हथियार बनाने वाली कंपनी ने डिजाइन की 3 पहियों की Electric car UV-4, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स