- Home
- Auto
- Cars
- Renault की इन पॉपुलर गाड़ियों पर 94,000 रुपए तक का जबरदस्त डिस्काउंट, हाथ से निकल ना जाएं ये मौका
Renault की इन पॉपुलर गाड़ियों पर 94,000 रुपए तक का जबरदस्त डिस्काउंट, हाथ से निकल ना जाएं ये मौका
Renault Car Discounts:रेनॉल्ट इंडिया मासिक बिक्री टैली पर कठिन समय दर्ज कर रहा है। कंपनी ने अपने मॉडल लाइन-अप को भी कम कर दिया है, और अब यह हमारे बाजार में कुल तीन कार बेचती है, जैसे कि Kwid, Kiger और Triber। फ्रांसीसी ब्रांड अधिक संख्या में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रहा है, जिसमें एक्सचेंज बोनस, प्रडायरेक्ट कॅश बेनिफिट्स, लॉयल्टी बोनस और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत विशेष लाभ शामिल हैं। साथ ही कॉर्पोरेट लाभ और एग्रीकल्चर बेनिफिट्स के रूप में विशेष प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। आइये एक नजर डालते हैं किस कार पर कंपनी कितना छूट दे रही है.....
- FB
- TW
- Linkdin
)
Renault Kwid
देश में बिक्री पर सबसे किफायती रेनॉल्ट - Kwid, 82,000 रुपए तक के ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। इस ऑफर में 35,000 रुपए का नकद लाभ और MY21 मॉडल पर 37,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस के साथ-साथ स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ शामिल हैं। हालांकि, MY22 उदाहरण पर 77,000 रुपए की छूट मिलती है। इसमें 30,000 रुपए का नकद लाभ शामिल है, जबकि अन्य ऑफ़र समान हैं।
Renault Kiger
फ्रेंच ब्रांड की सब-4m कॉम्पैक्ट SUV इस महीने 75,000 रुपए की छूट के साथ बिक्री पर है। खरीदार 55,000 रुपए तक के लॉयल्टी लाभ, 10,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट और 10,000 रुपए के स्क्रैपेज लाभ का लाभ उठा सकते हैं। Kiger को 1.0L NA पेट्रोल मोटर या 1.0L टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है।
Renault Triber
सब-4 मीटर थ्री-रो एमपीवी 40,000 रुपये के नकद लाभ, 44,000 रुपए के लॉयल्टी लाभ और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10,000 रुपए की छूट के साथ उपलब्ध है। ट्राइबर 1.0L NA पेट्रोल मोटर के साथ बिक्री पर है जो 72 hp का पीक पावर आउटपुट देता है और इसे दो ट्रांसमिशन विकल्पों - 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AT के साथ पेश किया जाता है। ट्राइबर की कीमत 5.92 लाख रुपए, एक्स-शोरूम से शुरू होती है।