- Home
- Auto
- Bikes
- Ola S1 Pro electric scooter में मिलेगा cruise control और नेवीगेशन सिस्टम, देखें इसकी खूबियां
Ola S1 Pro electric scooter में मिलेगा cruise control और नेवीगेशन सिस्टम, देखें इसकी खूबियां
ऑटो डेस्क, Ola S1 Pro electric scooter to offer navigation : ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro में कुछ नए फीचर्स जोड़ेगी। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी S1 और S1 Pro मॉडल के लिए अपने पहले प्रमुख ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट में से एक को रोल आउट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal, CEO at Ola Electric) ने आज यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों में नेविगेशन और क्रूज नियंत्रण (navigation and cruise control) फीचर्स शामिल किए जाएंगे। देखें इस स्कूटर की खूबियां...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भाविश अग्रवाल ने बुधवार सुबह ट्विटर पर कहा, “MoveOS 2.0 लगभग तैयार है और सभी के लिए अप्रैल के अंत में आ रहा है। इसमें नेविगेशन, साथी ऐप, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लूटूथ (navigation, companion app, cruise control, bluetooth) जैसे फीचर्स ऐड किए गए हैं।
इससे पहले, कई ओला इलेक्ट्रिक ग्राहकों ने पहले ही डिलीवर किए गए कुछ स्कूटरों में सॉफ्टवेयर के बारे में शिकायत की थी। कुछ खासियत की वजह से कस्मर ने इन्हें खरीदा था । लेकिन ये फीचर्स स्कूटर में नहीं मिले थे। वहीं अब इन सुविधाओं को जोड़ने के बाद के ओटीए अपडेट में और अपडेट किए जाने की उम्मीद है।
ओला ने एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल होल्ड कंट्रोल और हाइपर मोड जैसी कुछ अन्य खासियत का भी वादा किया था। ओला इलेक्ट्रिक के सैलिंग हेड वरुण दुबे ने हाल ही में कहा था कि इनमें से अधिकतर अपडेट इस साल जून से पहले उपलब्ध होंगे।
'हाइपरड्राइव मोटर' की वजह से दिलचस्पी दिखा रहे ग्राहक
पॉवर के लिए, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक 'हाइपरड्राइव मोटर' का उपयोग करती है जो 8.5kW की दावा की गई पॉवर देती है। S1 वेरिएंट 33.6 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। यह 2.98kWh बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें दो राइडिंग मोड - नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं।
Ola S1 की कीमत 1 लाख रुपए है, जबकि S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपए है। ये Ola S1 की रेंज लगभग 120 किलोमीटर है जबकि S1 Pro की रेंज लगभग 180 किलोमीटर है। दो ट्रिम्स के बीच दूसरे अंतर भी हैं जैसे S1 Pro – 10 पर अधिक रंगों में उपलब्ध हैं।
बता दें कि ओला एस1 प्रो 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है और 115 किमी प्रति घंटे की स्पीड देती है। इसमें 3.97kWh का बैटरी बैकअप है,र इसमें तीन राइडिंग मोड हैं - नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर दिये गए हैं। टॉप-एंड S1 Pro को 10 कलर ऑप्शन और तीन अतिरिक्त फीचर्स - हिल होल्ड सिस्टम क्रूज़ कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट में के साथ खरीदा जा सकता है।
दोनों वेरिएंट में सिंगल साइडेड सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। नए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 110/70-R12 MRF फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक बड़ा टीएफटी डिस्प्ले, एक रिवर्स मोड और एक प्रॉक्सिमिटी अनलॉक दिए गए हैं।
कंपनी ने बीते दिन ऐलान किया है कि पहले से उपलब्ध कलर्स ऑप्शन की लिस्ट के अलावा, होली के मौके पर एक और रंग इसमें शामिल किया गया है। अब ये स्कूटर एक नए 'गेरुआ' (Gerua) रंग में भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस गाड़ी को चार्ज करना बेहद आसान
इस ईवी मोपेड को चार्ज करना बहेद आसान है। इसमें चार्जिंग स्टेशन से प्लगनिकालकर मोपेड में दिए सॉकेट में फिट कर देना होता है, ठीक वैसे ही जैसे हम कोई चाबी गाड़ी में लगा रहे हों। ।
ओला की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बाद कंपनी को इसकी बुकिंग बंद करनी पड़ी है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा था कि इसको खरीदने के लिए नई विंडो जल्द ही खुलेगी, .ये विंडो 17 मार्च को खुलेने जा रही है। ग्राहक अभी भी इसको 499 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक वाहन का बेहतर ऑप्शन मिलते ही ग्राहक उस पर टूट पड़े हैं।
Ola ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किए हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में होगा। ओला इसके लिए 10 हजार फीमेल वर्कर की भर्ती करेगी । Ola S1 की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये और Ola S1 Pro की प्राइस 1,29,999 रुपये है।